Backlink Kya Hai और कैसे बनायें? Backlinks क्यों जरूरी हैं?

Backlink Kya Hai: अगर आप इस पोस्ट पर आए हैं, तो इसका मतलब यह है, कि आप जानना चाहते हैं, की Backlink क्या है? (What is Backlink in Hindi) और Backlink Kaise Banaye? Google के 200+ रैंकिग फैक्टर में से ही एक Backlink है। ये बहुत ही महत्वपूर्ण रैंकिंग फैक्टर है। जब भी आप Off Page SEO करते हैं। उसमें सबसे पहले नंबर पर बैकलिंक ही आता है।

यहां पर मैं एक बात साफ कर देता हूं कि Off Page SEO सिर्फ बैकलिंक तक ही सीमित नहीं है। बैकलिंक इसका एक छोटा सा हिस्सा है। इस आर्टिकल में हम आपको SEO में बैकलिंक क्या महत्वपूर्ण रोल निभाता है। उसके बारे में बताने वाले हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

इस लेख में आप Backlink क्या है? Backlink कैसे बनायें? Blog के लिए Backlink क्यों जरूरी होते हैं? आदि के बारे में विस्तार से जानेंगे। इसलिए आप इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें?

तो चलिए ज्यादा समय न लेते हुए सीधा चलते हैं। अपने लेख पर और विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं कि Backlink क्या है और Backlink कैसे बनायें?


Backlink Kya Hai
Backlink Kya Hai

बैकलिंक एक वेबसाइट के लिंक होते हैं, जो दूसरी वेबसाइट की ओर इशारा करते हैं। इन्हें Inbound या External Link के रूप में भी जाना जाता है। जब किसी वेबसाइट को किसी दूसरी वेबसाइट से कोई लिंक मिलता है, तो उसे बैकलिंक कहा जाता है।

Google जैसे सर्च इंजन Backlinks को विश्वास के वोट के रूप में देखते हैं। जैसे कि जब आप किसी अन्य वेबसाइट से लिंक करते हैं तो आप उसकी पुष्टि करते हैं कि यह Content मूल्यवान है जो युजर्स की उनके प्रश्न पर पूरी मदद कर सकता है।

इसीलिए बहुत सारे बैकलिंक वाले पेज अक्सर Google पर High रैंक प्राप्त हैं। खासकर जब बैकलिंक्स Trusted, Authoritative से प्राप्त होते हैं।

चलिए इसे आसान भाषा में समझते हैं ऐसा लिंक जो किन्हीं दो वेबसाइट को आपस में जोड़ता है। Backlink कहलाता है। जैसे कोई वेबसाइट A किसी दूसरी वेबसाइट B का लिंक अपनी वेबसाइट पर लगाता है। तो यहां पर B वेबसाइट को A वेबसाइट से एक बैकलिंक मिलता है।

उदाहरण: मान लिजिए आप किसी प्राइवेट कंपनी में इंटरव्यू देने जाते हैं। उस कंपनी में आपका दोस्त या कोई रिश्तेदार पहले ही कम्पनी के HR से आपकी सिफारिश करता है। आपके दोस्त की बात मानकर HR आपको जॉब पर रख लेता है। क्योंकि कंपनी के HR आपके दोस्त के सिफारिस के कारण आपको अन्य लोगों से पहले प्राथमिकता देते हैं।

इसी तरह बैकलिंक भी आपकी वेबसाइट के लिए Reference का काम करते हैं।

  • आप वेबसाइट हैं।
  • दोस्त या रिश्तेदार आपके लिए बैकलिंक हैं।
  • कंपनी सर्च इंजन जैसे (गूगल, Yahoo, Bing) हैं।

यहाँ तक आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा की Backlink Kya Hai। अब मैं आपको बताने वाला हूँ की बैकलिंक कितने प्रकार के होते हैं।

2021 से पहले ज्यादातर लोगों को सिर्फ दो प्रकार के बैकलिंक्स के बारे में पता था। Do Follow और No Follow। यह लोग इन्हीं बैकलिंक को ज्यादा प्राथमिकता देते थे। लेकिन सन 2021 के बाद Google की नए लिंक स्पैम अपडेट आने के बाद से अन्य प्रकार की भी बैकलिंक काफी महत्वपूर्ण हो गई है। जिनके जानकारी मैं आपको नीचे देने वाला हूँ, तो इन्हें आप सही तरीके से पढ़ें।

बैकलिंक कुल 4 प्रकार के होते हैं।

  • DO-Follow-बैकलिंक
  • No-Follow-बैकलिंक
  • Sponsored बैकलिंक
  • UGC बैकलिंक

जब किसी Website का Link किसी दूसरी Website पर होता है, और उस Website का मालिक Search Engine को संकेत देता है कि इस Website को Follow करो यह एक भरोसेमंद वेबसाइट है इसको ही DO-Follow-Backlink कहते हैं।

इस प्रकार की बैकलिंक में कभी भी No Follow का टैग नहीं होता है। सर्च इंजन रिजल्ट पेज में Top में आने के लिए DO-Follow-Backlink बहुत महत्वपूर्ण होता है। जिसका मुख्य कारण होता है इससे आपकी Website की गूगल रैंकिंग में सुधार होता है।

अगर किसी Website का मालिक सर्च इंजन को यह संकेत देता है कि मेरी वेबसाइट लिंक इनके वेबसाइट पर किसी कारणवश उपलब्ध है। इस Website को Follow न करें। तो इस तरह की बैकलिंक को No-Follow-Backlink कहते हैं।

इस तरह की बैक लिंक में हमेशा No-Follow टैग का इस्तेमाल होता है। इस तरह की बैकलिंक के इस्तेमाल से आपकी वेबसाइट की सर्च इंजन रैंकिंग में कोई फायदा नहीं होता है। हालाकि इससे आपकी वेबसाइट की Link Profile मजबूत होती है। इसलिए आपको DO-Follow-Backlink के साथ-साथ No-Follow-Backlink को भी बनाना चाहिए।

जैसा की इसके नाम से ही पता चल रहा है की इस प्रकार की बैकलिंक में Sponsored का टैग लगा होता है। Sponsored बैकलिंक कहलाती हैं। इसा प्रकार की बैकलिंक को बनाने के लिए आपको Paid Link का इस्तेमाल करना होगा। जैसे Guest Post, एफिलिएट लिंक या स्पोंसर लिंक आदि।

इसका पूरा नाम User Generated Content है। जैसा का इसके नाम से पता चल रहा है की इस तरह की बैकलिंक कमेन्ट के द्वारा बनायी जाती हैं। जैसे ही कोई यूजर कमेंट करता है तो By Default उसमें UGC Attribute लग जाता है।

बहुत से लोगो Backlink, External Link और Internal Link के अंतर के बारे में बहुत ज्यादा कंफ्यूज होते हैं। जब यह बहुत ही Simple होता है।

  • Backlink – जब आप किसी दूसरी वेबसाइट का Link को अपनी वेबसाइट के किसी पेज में Add करते हैं, यो यह लिंक उस दूसरी वेबसाइट के लिए Backlink होता है।
  • External Link – जब आप अपनी वेबसाइट के वेबपेज में किसी दूसरी वेबसाइट या उसके वेबपेज के लिंक को Add करते हैं, यह लिंक आपकी वेबसाइट के लिए External Link होता है।
  • Internal Link – जब आप अपनी वेबसाइट के किसी एक वेबपेज के लिंक को दूसरे वेबपेज में Add करते हैं, तो यह आपकी वेबसाइट के लिए Internal Link होता है। क्योंकि यह लिंक आपकी वेबसाइट का ही होता है।

बैकलिंक्स SEO के लिए विशेष रूप से बहुत जरूरी होते हैं क्योंकि वे एक साइट से दूसरी साइट पर Link Juice पास करते हैं।

आपकी वेबसाइट के बैकलिंक सर्च इंजनों के लिए एक संकेत हैं, जो अन्य ब्लॉगर या वेबसाइट के मालिक आपके Content की पुष्टि करते हैं। जब कई वेबसाइट एक ही वेबपेज से Link होती हैं, तो सर्च को ऐसा लगता है कि यह Content मुल्यवान है, और इसलिए SERPs पर रैंक होने लायक भी है। इसलिए, इन बैकलिंक को प्राप्त करने से वेबसाइट की Ranking Position या Search Visibility पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

बहुत से ऐसे तरीके हैं जिनके द्वारा आप बैकलिंक बना सकते हैं लेकिन यहाँ मैं आपको कुछ ऐसे सरल तरीकों के बारे में बताने जा रहा हूँ जिनसे आप आसानी से बैकलिंक बना सकते हैं।

#1 – Guest Post के द्वारा

इसके द्वारा आप एक High Quality का Do Follow Backlink बना सकते हैं। इसके लिए आपको अपने Niche से संबंधित किसी दुसरे ब्लॉग को खोजना होगा। इसके बाद आपको उस ब्लॉग के मालिक से संपर्क करना होगा और उससे कहना होगा की मैं आपके ब्लॉग पर (Backlink Kya Hai ) Keyword पर ब्लॉग लिखना चाहता हूँ। अगर वे गेस्ट पोस्ट Request को Accept करते हैं। तो आप वहां से High Quality बैकलिंक बना सकते हैं। जो आपके ब्लॉग पर अच्छा ख़ासा ट्राफिक ला सकता है। ध्यान रह आप जब भी अपनी वेबसाइट के लिए बैकलिंक बनायें उसमें Anchor Text का सही तरीके से उपयोग करें।

#2 – Quality Content लिखें

किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग पर बैकलिंक पाने का यह सबसे बेहतरीन और आसान तरीका है। बस इसके लिए आपको आपने ब्लॉग पर Quality Content वाली Post लिखनी हैं। जिससे की आपके ब्लॉग पर जो Visitors आये वह कुछ सीखकर जाए। इसके अलावा अगर आप अच्छा कंटेंट लिखते हैं तो गूगल आपके ब्लॉग को जल्दी से रैंक करता हैं।

#3 – Comment करें

इसमें आप अपने ब्लॉग से रिलेटेड कुछ बहुत ही High Authority वाले ब्लॉग को सेलेक्ट कर ले। अब आप उन ब्लॉग की पोस्ट पर Comment करना शुरू कर दें। ध्यान दें इन Comment में आप अपने ब्लॉग का URL अवश्य डाले। इससे होगा यह की वहां से आपको No Follow Backlink मिल जायेगा। जो आपके लिंक प्रोफाइल को मजबूत करेंगा।

#4 – Question Answer वेबसाइट से

आपको अपने Niche से संबंधित कुछ फोरम वेबसाइट की खोज करना है। जिस पर ज्यादा से ज्यादा लोग सक्रिय रहते हों। यहाँ पर आप लोगो के सवालों के जवाब देंगे। इन जवाब में आप अपने ब्लॉग के लिंक को ऐड करना ना भूलें।

इसके लिए आप Quora या Google Question Hub जैसी Forum वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं। यहाँ से आपको बैकलिंक के साथ-साथ काफी सारा ट्रैफिक भी मिलेगा।

#5 – Social Media के द्वारा

आप जब भी कोई नया आर्टिकल लिखकर पब्लिश करते हैं, तो उसे सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। क्योंकि यहाँ से आपको एक Nofollow बैकलिंक मिलता है। हाँलांकि यह उतना पॉवरफुल नहीं होता है, लेकिन यह आपके ब्लॉग के लिए कुछ हद तक फायदेमंद होती है।

#6 – Wikipedia के द्वारा

आप Wikipedia की मदद से की एक High Quality Backlink बना सकते हैं क्योंकि विकीपीडिया दुनिया की सबसे Trusted वेबसाइट्स में से एक है और इसकी Authority भी बहुत हाई है। Wikipedia पर आप अपने Niche से संबंधित सवालों को सर्च करके उसमें कुछ युनिक जानकारी Add करके अपने ब्लॉग पोस्ट का लिंक Add कर सकते हैं। ऐसा करने से आपको विकिपीडिया से एक हाई क्वालिटी NoFollow बैकलिंक मिल जायेगा। जिससे आपके ब्लॉग की भी अथॉरिटी बढ़ जायेगी।

आज के समय में Internet पर बहुत से ऐसे Tools मौजूद हैं जिनकी मदद से आप किसी भी वेबसाइट के बैकलिंक चैक कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको गूगल में बैकलिंक Checker डालकर सर्च करना होगा।

नीचे मैं आपको कुछ बैकलिंक Checker के नाम दे रहा हूँ। जहां से भी आप वेबसाइट के बैकलिंक चैक कर सकते हैं।

  • Ahref Backlink Checker
  • Neil Patel Backlink Checker
  • SEMrush Backlink Checker आदि।

Backlink में उपयोग होने वाले कुछ महत्वपूर्ण शब्द निम्नलिखित हैं।

  • High Quality Backlink – जिस वेबसाइट की DA और PA हाई होती है। उनसे मिलने वाले बैकलिंक को High Quality Backlink कहा जाता है। क्योंकि गूगल हर एक बैकलिंक को DA और PA के अनुसार वैल्यू प्रदान करते हैं।
  • Low Quality Backlink – जब किसी ऐसी वेबसाइट से बैंकलिंक मिलता है। जिसका DA और PA कम होता है। उस बैकलिंक को Low Quality Backlink कहा जाता है।
  • Spam Backlink – जब किसी ऐसी वेबसाइट से बैकलिंक मिलता है, जो Spam, Adult होती हैं, तो वहाँ से मिलने वाले बैंकलिंक को Spam Backlink कहा जाता है।
  • Link Juice – जब किसी वेबसाइट से बैकलिंक मिलता है। तो इसमें कुछ Authority पास होती है। जिसे Link Juice कहा जाता है।
  • External Link – जब वेबसाइट में किसी दूसरी वेबसाइट के लिंक को Add किया जाता है। तब इस शब्द का उपयोग किया जाता है।
  • Internal Linking – जब वेबसाइट में अपनी वेबसाइट के किसी वेबपेज को दूसरे वेबपेज से लिंक किया जाता है।, तो उसे Internal Linking कहा जाता है।
  • Link Building – अपनी वेबसाइट को गूगल सर्च में रैंक करने के लिए दूसरी वेबसाइट के मालिक से संपर्क करके अपनी वेबसाइट के लिए बैंकलिंक माना। इस प्रोसेस को Link Building कहा जाता है।

बैकलिंक से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न निम्नलिखित हैं।

Q1 – बैकलिंक SEO के लिए क्यों महत्वपूर्ण हैं?

बैकलिंक की मदद से आपकी वेबसाइट की Ranking और Domain Authority में सुधार होता है। इनकी मदद से गूगल आपके नये वेबपेजों को आसानी से खोज लेता है। जिसके कारण ये आपकी वेबसाइट पर Referral Traffic को भेजता है।

Q2 – बैकलिंक क्या हैं?

जब कोई आपके वेबपेज या Domain Name का लिंक अपनी वेबसाइट में किसी वेबपेज में लगाता है, तो ऐसी स्थित में आपको उस वेबसाइट से एक बैकलिंक मिलता है।

Q3 – नयें Blogger बैकलिंक कैसे प्राप्त करें?

जो लोग एसईओ में नए हैं और अभी-अभी अपनी वेबसाइट का बैकलिंक प्रोफाइल बनाना शुरू कर रहे हैं, तो आपके बैकलिंक लिंक प्राप्त करने के लिए ज्यादा से ज्यादा कमेंट और फर्म वेबसाइटों पर लोगों के सवालों के उत्तर देने हैं। वहाँ से आपको कम मेहनत में बैकलिंक मिल जायेंगे।

जब किसी वेबसाइट से Do-Follow बैकलिंक मिलता है, तो उससे आपकी वेबसाइट को अथॉरिटी प्राप्त होती है। जिसे SEO की भाषा में Link Juice कहा जाता है।

Q5 – Anchor Text होता है?

ऐसा Clickable टेक्स्ट जिस पर क्लिक करने से युजर्स किसी दूसरे वेबपेज या वेबसाइट पर पहुच जाता है। इस Clickable टेक्स्ट को ही Anchor Text कहा जाता है।

बैकलिंक वो होते हैं, जो दूसरी वेबसाइट से आपकी वेबसाइट की ओर इशारा करते हैं। वहीं External Link वो होते हैं जो आपकी वेबसाइट से दूसरी वेबसाइट की ओर इशारा करते हैं। इसमें जो आपकी वेबसाइट के लिए बैकलिंक होता है वह दूसरी वेबसाइट के लिए External Link तथा जो आपकी वेबसाइट लिए External Link होता है वह दूसरी वेबसाइट के लिए बैकलिंक होता है।

Q7 – Internal Linking क्या होती है?

जब आप लेख लिखते समय उसमें अपनी वेबसाइट के दूसरे वेबपेजों को लिंक करते हैं, तो इसे ही Internal Linking कहा जाता है।

ये महत्वपूर्ण लेख भी पढ़ें:

आज के इस लेख Backlink Kya Hai? में हमने आपको Backlink के बारे में विस्तार से सरल भाषा में बताया है। ताकि आप आसानी से Backlink बना सकें और इसका फायदा उठा सकें। यदि आपको इसमें किसी भी प्रकार की समस्या आती है, तो आप मुझसे कमेंट करके पूछ सकते हैं। हम आपकी हर संभव मदद करेंगे।

मुझे आशा है कि आज का लेख Backlink क्या है? आपको बेहद पसंद आया होगा। अगर ऐसा है, तो आप इस लेख को अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें। यदि आप Blogging सीखना चाहते हैं, तो इस ब्लॉग पर बनें रहें क्योंकि हम प्रतिदिन इस ब्लॉग पर Blogging से संबंधित आर्टिकल पब्लिश करते हैं।

Share To:

मेरा नाम आशीष कुमार है। मैं जिला कन्नौज उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूँ। मैं एक फुल टाइम Blogger हूँ। आपको मेरे Blog पर Tech, Blogging, Online Earning से संबंधित आर्टिकल मिलेंगे। मेरे Blog पर आने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!!!


2 thoughts on “Backlink Kya Hai और कैसे बनायें? Backlinks क्यों जरूरी हैं?”

  1. nice article,
    Such good information and very useful. I really enjoyed this article and also interested, Thanks for sharing the information with us.
    Digilearn aim to create Tech Professionals with expertise of digital marketing, coding, Graphic Designing and Animation by providing best knowledge of the subject. Our expert trainers having good knowledge and expertise in their domain.
    They are also updated as per the market and have already trained thousands of students. We are located at Sharda Road, Meerut.
    Digital Marketing Course in Meerut

    Reply

Leave a Comment