Single Niche Blog Vs Multi Niche Blog in Hindi: ब्लॉग शुरू करने का सबसे कठिन और अहम हिस्सा यह तय करना है कि आप किस Niche में ब्लॉग लिखना चाहते हैं। आपके द्वारा चुनी गई Niche आपके ब्लॉग के ट्रैफ़िक और कमाई की क्षमता में प्रमुख भूमिका निभाती है। ज्यादातर ब्लॉगर हमेशा ही Single Niche पर ब्लॉग बनाने की राय देते हैं। लेकिन कुछ ऐसे भी Blogger होते हैं, जो Multi Niche पर ब्लॉग बनाने की राय देते हैं। तो ब्लॉगिंग की कौन सी शैली सर्वोत्तम है?
यह लेख आपको निर्णय लेने में मदद करेगा कि “Single Niche Blog Vs Multi Niche Blog in Hindi” दोनों में से कौन सी ज्यादा बेस्ट है और किसमें अधिक पैसे है? इसके अलावा आप इनके नुकसान और फायदे के बारे में भी जानेंगे।
तो चलिए ज्यादा समय न लेते हुए सीधा चलते हैं अपने लेख पर विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं कि Single Niche Blog Vs Multi Niche Blog in Hindi?
Table of Contents
Niche क्या है?
Blogging और SEO में, एक Niche, एक Topic का ही दूसरा शब्द होता है। ज्यादातर Niches के Particular Niche के Audience को Target करती हैं। जिसमें Specific Demographic, Industry, Geographic Location, Activity, Lifestyle, Product और बहुत कुछ आता है। ज्यादातर सफल ब्लॉगर एक ही Niche पर ध्यान केंद्रित करते हैं।
आज के समय में हजारों Niche हैं जिनका आप चयन कर सकते हैं। लेकिन इनमें से कुछ बहुत ही लोकप्रिय Niches हैं जैसे- Travel, Lifestyle, Finance, Food, Photography, Technology, Blogging, Fashion, Dieting, Pets, Automotive और Relationships आदि। इनमे से आप किसी भी Niche चयन कर सकते हैं।
- Blog क्या होता है?
- 2024 में Blog कैसे बनायें?
- 2024 में एक सफल ब्लॉगर कैसे बनें?
- 2024 में Blogging कैसे शुरू करें?
- Blog को Viral कैसे करें?
आप किसी भी महत्वपूर्ण Niche पर अपना ब्लॉग बना सकते हैं। बस उसके बारे में आपको जानकारी और लिखने में रूचि होनी चाहिए। जैसा कि आप कोई संसारिक Niche जैसे Relationships या पैरों की देखभाल और सफाई कैसे करें आदि का चयन करना चाहते हैं, तो इसके बारे में आपको अच्छी जानकारी और लिखने में रुचि होनी चाहिए। जिसके बाद आप ब्लॉग शुरू करके उसमें सफलता पा सकते हैं। अगर आप जानना चाहते हैं कि ब्लॉग के लिए प्रोफिटेबल Niche कैसे चुने? तो इस लेख को अवश्य पढ़ें।
Single Niche ब्लॉग क्या है?
एक ऐसा जिस पर एक ही Niche यानी कि एक Topic पर आर्टिकल पब्लिश किये जाते हैं। उस ब्लॉग को Single Niche ब्लॉग कहा जाता है। इस प्रकार के ब्लॉग में Quality Traffic आता है और वह आपके ब्लॉग के साथ जुड़ जाता है क्योंकि जब वह आपके ब्लॉग पर आता है, तो अपनी Query से संबंधित बहुत सारे आर्टिकल मिल जाते हैं। जिसके कारण वह आपको ब्लॉग को छोड़कर नहीं जाता है।
Multi Niche ब्लॉग क्या है?
ऐसा ब्लॉग जिस पर एक Niche से अधिक Niches पर आर्टिकल लिखे जाते हैं। उसे Multi Niche ब्लॉग कहा जाता है। इसका फायदा यह होता है कि आप एक ही ब्लॉग पर अपनी सभी रुचियों के बारे में लेख लिख सकते हैं। उदाहरण के लिए, आप एक दिन फोटोग्राफी के बारे में लिख सकते हैं और अगले दिन अपनी पसंदीदा रेसिपी को भी साझा कर सकते हैं। अधिकांश Multi Niche ब्लॉगर प्रत्येक Niche के बारे में 20+ पोस्ट को कवर करने और लिखने के लिए 3-5 Niches का चयन करते हैं। आप अपने एक ही ब्लॉग पर दर्जनों Niche को कवर सकते हैं। समय के साथ जैसे-जैसे आपकी रुचि बढ़ती जायें बैसे-बैसे आप अपनी Niches को बढ़ाते रहें।
दोनों प्रकार के ब्लॉग के बारे में जानने के बाद चलिए अब जानते हैं कि Single Niche Blog Vs Multi Niche Blog in Hindi? के बारे में।
Single Niche Blog Vs Multi Niche Blog in Hindi
कई ब्लॉगर्स सुझाव देते हैं कि ब्लॉगिंग में सफलता पाने के लिए आपको एक ही Niche पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है। आपने पढ़ा होगा कि Multi Niches ब्लॉग केवल उन लोगों के लिए उपयुक्त हैं, जो मनोरंजन के लिए या व्यक्तिगत उपयोग के लिए ब्लॉगिंग कर रहे हैं, पैसा कमाने के लिए नहीं। यह कथन सरासर गलत है।
लेकिन अगर आप ब्लॉगिंग में अपना शुरु कर रहे हैं, तो किसी एक ही Niche पर अपना ब्लॉग बनायें । क्योंकि इससे आपको ब्लॉगिंग में आसानी से सफल मिलती है और आप जल्दी ही ब्लॉग से पैसे कमा सकते हैं। यहाँ पर आप यह बिल्कुल भी ना सोचें कि Multi Niche में सफलता नहीं हाँसिल होगी। आप एक Multi Niche ब्लॉग बनाकर भी सफलता पा सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं।
सच तो यह है कि सभी प्रकार के ब्लॉग के अपने-अपने फायदे और नुकसान होते हैं। इस लेख में, हम Single Niche Blog Vs Multi Niche Blog पर ब्लॉगिंग की तुलना करेंगे। ऐसा करने के लिए, हम SEO, Content, Traffic Growth, Audience, Monetization और बहुत कुछ सहित ब्लॉगिंग के कई सबसे महत्वपूर्ण पहलुओं की जाँच करेंगे। तो आईए जानते हैं इनके बारे में…
#1 – SEO (Single Niche Blog Vs Multi Niche Blog in Hindi)
Multi Niche ब्लॉग की तुलना में Single Niche ब्लॉग पर SEO करना आसान होता है। जिसका मुख्य कारण यह कि जब आप सिर्फ एक बिषय पर ही आर्टिकल लिखते हैं, तो आपको SEO करने के लिए Internal Linking करने तथा Backlink बनाने में आसानी होती है। क्योंकि आप यहाँ पर एक ही बिषय पर बहुत सारे आर्टिकल लिख लिखते हैं। जिसके कारण Single Niche ब्लॉग को सर्च इंजन में रैंक करने में आसानी होती है।
अगर आप एक Multi Niche ब्लॉग बनाते हैं, तो आपको Internal Linking करने तथा Backlink बनाने के लिए कई बिषयों पर बहुत से आर्टिकल लिखने होते हैं। जिसे कर पाना नये ब्लॉगर के लिए बहुत ही कठिन होता हैं। जिसके कारण उसके ब्लॉग को सर्च इंजन में रैंक करने में बहुत समय लगता है।
SEO को आप Competition के रूप में देख सकते हैं। यह आपके पोस्ट को इस तरह से Customize करता है। कि जिससे वह गूगल के 200+ Factors पर खरी उतरे और सर्च इंजन के रिजल्ट पेज में टॉप पर रैंक कर सके।
Note: अगर आप SEO की नजर से देखेंगे तो Single Niche ब्लॉग ही ब्लॉगिंग के लिए सही विकल्प है। क्योंकि इसमें आप आसानी से SEO कर सकते हैं।
#2 – Content (Single Niche Blog Vs Multi Niche Blog in Hindi)
जैसा कि कहा जाता है, “Content is King” अगर आपके Content में दम है, तो आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक और पैसा अपने आप ही भागता हुआ आयेगा।
एक Multi Niche ब्लॉग के लिए Content बनाना बहुत आसान है, क्योंकि आप जिसके बारे में लिख सकते हैं उसके संदर्भ में आपके पास बहुत सारे विकल्प हैं। यदि आपके पास अपने किसी एक Niche के लिए विचार खत्म हो गए हैं, तो आप बस अगली Niche पर जा सकते हैं। यदि आपके पास अपने सभी Niches के लिए विचार खत्म हो गए हैं, तो आप बस एक नई श्रेणी बना सकते हैं और किसी अन्य Niche के बारे में लिखना शुरू कर सकते हैं जिसमें आपकी रुचि है। एक Multi Niche ब्लॉग के साथ, आपके पास कभी भी Content और विचारों की कमी नहीं होगी। यह नामुमकिन है।
उदाहरण के लिए, मान लीजिए मैने अपना एक ब्लॉग लखनऊ में रहने के बारे में शुरू हुआ। लगभग एक वर्ष के बाद, मेरे पास लेख संबंधी विचार लगभग समाप्त हो जायेंगे। मैंने यात्रा करने के लिए अपना दायरा बढ़ाने का फैसला किया। जब मैं इससे थक गया, तो मैंने बाहर घूमने और यात्रा करने के क्षेत्र में अपना विस्तार किया। और लिखने के लिए बहुत सारा Content मुझे मिल गया।
लेकिन इसके विपरीत अगर मेरे ब्लॉग सिर्फ Single Niche जैसे लेपटॉप पर आधारित होता तो मैं इसपर कितना Content लिख पता इसके अलावा हमें इस पर आर्टिकल लिखने के लिए घंटों Research भी करना पढ़ता है।
Note: अगर आप ऐसा ब्लॉग बनाना चाहते हैं जिसमें आपको Content की कभी कमी ना पड़े, तो आप अवश्य ही Multi Niche ब्लॉग का चयन करें।
#3 – Audience (Single Niche Blog Vs Multi Niche Blog in Hindi)
ऐसे Readers का समूह जो आपके ब्लॉग पर डेली विजिट करते हैं। इसके लिए वह आपके ब्लॉग की न्यूजलेटर की सदस्यता लेते हैं। न्यूजलेटर की सदस्यता लेने से उनके पास इस बात का मैसेज पहुंच जाता है कि आपके ब्लॉग पर कोई नया आर्टिकल पब्लिश हो गया है। जिसके बाद वह आपको ब्लॉग पर विजिट करके उस आर्टिकल को पढ़ते हैं।
इसके अलावा वह आपके आर्टिकल को अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। जिससे आपको ब्लॉग पर ज्यादा ट्रैफिक हासिल करने में मदद मिलती है। इसके अलावा आप ब्लॉग पर कुछ भी बेचते हैं, तो न्यूजलेटर की सदस्यता लेने वाले ज्यादातर यूजर्स उस चीज को खरीदते हैं।
अब अगर आप Multi Niche ब्लॉग की तुलना में Single Niche ब्लॉग बनाते हैं, तो इसमें Audience को बनाना और इसको बनाये रखना बहुत आसान हो जाता है। इसका कारण यह कि अधिकांश लोग आपके ब्लॉग को फॉलो करते हैं। क्योंकि आप उनके हिसाब के आर्टिकल अपने ब्लॉग पर पब्लिश करते हैं, जिनकी उनको जरूरत होती है।
जैसे की मैं इस ब्लॉग पर Blogging से संबंधित आर्टिकल पब्लिश करता हूँ। अब वही हमारे ब्लॉग पर आयेगा जो ब्लॉगिंग से पैसा कमाना चाहता होगा। इसके अलावा मैं इस ब्लॉग पर कॉफी, मूर्तिकला और कई तरह आर्टिकल पब्लिश करने लगूं, तो इस ब्लॉग पर आने वाले यूजर्स कंफ्यूज हो जायेंगे कि यह ब्लॉग किसी Niche पर आधारित है। जिसके कारण ब्लॉग पर डेली विजिट करने वाले युजर्स की संख्या कम हो जायेंगी।
Note: यहाँ पर मैं एक बात साफ कर देता हूँ कि Multi Niche ब्लॉग पर Single Niche ब्लॉग की तुलना में अधिक ट्रैफिक आता है। लेकिन Multi Niche ब्लॉग होने के कारण इस तरह के ब्लॉग पर यूजर्स का विश्वास बहुत कम होता है। जिसके कारण वह आपके ब्लॉग पर डेली विजिट नही करते हैं।
#4 – Monetize (Single Niche Blog Vs Multi Niche Blog in Hindi)
सबसे पहली बात अगर आप ब्लॉग शुरु कर रहे हैं, तो उसके पीछे कारण यह कि आप उससे पैसा कमाने चाहते हैं। फिर चाहे वह Multi Niche ब्लॉग हो या Single Niche ब्लॉग हो। आपकी कमाई ट्रैफिक की क्वालिटी, ट्रैफिक की मात्रा और आपके Niche पर निर्भर करती है।
आम तौर पर Single Niche ब्लॉग, Multi Niche ब्लॉग की तुलना में अधिक कमाई करता है। हाँलाकि दोनों तरह के ब्लॉग में ट्रैफिक समान ही आता है। लेकिन Single Niche ब्लॉग की कमाई ज्यादा होने का मुख्य कारण होता है उसकी Higher Quality ट्रैफिक और Targeted Audience।
Targeted Audience होने के कारण आपके ब्लॉग पर दिखाये जाने वाले विज्ञापन पर ज्यादा क्लिक मिलते हैं, क्योंकि आपकी Audience आप पर विश्वास करती है। विज्ञापन पर जितने ज्यादा क्लिक होगें। आपकी कमाई भी उतनी ही अधिक होगी।
Note: अगर आप ब्लॉग से अधिक कमाई करना चाहते हैं, तो मेरी राय में Single Niche ब्लॉग का ही चयन करें।
#5 – Traffic and Growing (Single Niche Blog Vs Multi Niche Blog in Hindi)
अगर आप ब्लॉगिंग करने जा रहे हैं, तो यह एक बात पहले से अपने दिमांग में बिठा लें कि ब्लॉगिंग बहुत ही धीमी प्रक्रिया है। इसमें सफलता पाने के लिए आपको 6-9 महीने का समय लग सकता है। क्योंकि इसमें सर्च इंजन का पूरा Algorithm काम करता है। किसी भी नये ब्लॉग को सर्च इंजन में दिखाने के लिए Algorithm को समय लगता है। जिसके कारण शुरुआत में आपके ब्लॉग पर Organic Traffic नही आता है।
एक Multi Niche ब्लॉग की तुलना में एक Single Niche ब्लॉग बहुत तेजी से रैंक करता है और ट्रैफिक प्राप्त करता है। जिसका मुख्य कारण यह होता है कि Search Engine Algorithm पर किस तरह का Content है और उसे कब और कहाँ पर रैंक करना है।
इसके विपरीत Multi Niche ब्लॉग में Search Engine Algorithm यह आसानी से नहीं समझ पाता है। आपके ब्लॉग पर किस तरह का Content है । जिसके कारण वह कंफ्यूजन में रहता है कि आपका Content कहाँ पर रैंक करना है और कहाँ पर रैंक नही करना है। इसके कारण Multi Niche ब्लॉग को रैंक होने बहुत समय लगता है।
Note: अगर आप ब्लॉगिंग में जल्दी तथा आसानी से सफल पाना चाहते हैं, तो Single Niche ब्लॉग का ही चयन करें।
Multi Niche Blog (लाभ और हानि)
अब मैं आपको Multi Niche ब्लॉग के कुछ लाभ और हानि बताने वाला हूँ, जो निम्नलिखित हैं।
लाभ | हानि |
अगर आप Multi Niche ब्लॉग बनाते हैं, तो आपके पास Content की कमी नहीं होगी। आज जल्दी और आसानी से अपना आर्टिकल तैयार कर लेंगे। | Multi Niche ब्लॉग में SEO करने में बहुत कठनाई होती है। बहुत से Niche पर बने होने के कारण आपको इसके सभी बिषयों पर नवीनतम जानकारी और नए पोस्ट से अपडेट कर पाना कठिन हो जाता है। जिसके कारण आप नये युजर्स का विश्वास नहीं जीत पाते हैं। |
Multi Niche ब्लॉग होने के कारण आप थक हार के ब्लॉगिंग छोड़ने का विचार नहीं ला सकते, क्योंकि अगर आपका किसी बिषय में लिखने का मन नहीं लगता तो आप दूसरे बिषय को चुन सकते हैं। | इस तरह के ब्लॉग में Audience Build कर पाना बहुत कठिन होता है। क्योंकि Multi Niche ब्लॉग होने के कारण आप हर किसी को खुश नहीं रख सकते हैं। |
Single Niche ब्लॉग की अपेक्षा Multi Niche ब्लॉग को चलाना आसान है। | यहाँ पर आपकी कमाई कम होती है। इस तरह के ब्लॉग को व्यवस्थित कर पाना बहुत कठिन होता है। Multi Niche ब्लॉग होने के कारण इसमे गड़बड़ी हो जाती है। |
जैसे-जैसे समय बदलता है या अपकी रुचियां बदलती, आप वैसे-वैसे अपने बिषय को भी बदल सकते हैं। | Multi Niche ब्लॉग की ग्रोथ बहुत धीमी होती है। क्योंकि इसमें आपको डोमेन अथॉरिटी को बढ़ा पाना बहुत कठिन हो जाता है। जिसके कारण आपका ब्लॉग रैंक नही कर पाता है। |
Single Niche Blog (लाभ और हानि)
अब मैं आपको Single Niche ब्लॉग के कुछ लाभ और हानि बताने वाला हूँ, जो निम्नलिखित हैं।
लाभ | हानि |
जब आप Single Niche ब्लॉग बनाते हैं, तो आपको SEO करने में आसानी हो जाती है, क्योंकि तब सिर्फ एक ही बिषय आर्टिकल लिखते हैं। इस तरह के ब्लॉग को आप आसानी से मोनेटाइज कर सकते हैं। जिसके कारण आप यहाँ से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। | Single Niche ब्लॉग होने के कारण आपके पास Content की कमी हो जाती है या फिर आपको घंटों रिसर्च करना पड़ेगा। |
जब आप एक बिषय को कवर करते हैं, तो आपके ब्लॉग की Domain Authority बहुत तेजी से बढ़ती है। जिसके कारण आपका ब्लॉग बहुत तेजी से Grow करता है। इस तरह के ब्लॉग को व्यवस्थित करना बहुत आसान हो जाता है। | इस तरह के ब्लॉग में ज्यादातर लोग थक हार कर ब्लॉगिंग छोड़ देते हैं आपको हमेशा एक ही विषय पर लिखना होता है। यह कभी-कभी उबाऊ और निराशाजनक हो जाता है। |
इसमें आपकी ऑडियंस बहुत जल्दी और आसानी से बन जाती है। अगर आप अपने ब्लॉग को बेचना चाहते हैं इसकी कीमत अच्छी मिलती है। | समय के साथ अगर आप एक Multi Niche ब्लॉग चलाना चाहते हैं, तो आपको अलग से ही एक नये ब्लॉग को बनाना होगा। |
ये लेख भी पढ़ें:
- Blogging करने के 15+ फायदे
- Blog को Promote कैसे करें?
- डोमेन नेम क्या है?
- डोमेन नेम कैसे खरीदें?
- Blog Post को गूगल सर्च में कैसे लायें?
- Blog बनाने में कितने पैसे लगते हैं?
- Blog में Facebook Link Box कैसे Add करें?
- Blogger को WordPress में Migrate कैसे करें?
- Blog में Facebook Like Box कैसे Add करें?
- Blogger में Contact Us Form कैसे बनायें?
अंतिम शब्द – Single Niche Blog Vs Multi Niche Blog in Hindi
आज के इस लेख Single Niche Blog Vs Multi Niche Blog in Hindi में हमने आपको Niche के बारे में विस्तार से सरल भाषा में बताया है। यदि फिर भी आपके मन में कोई सवाल है, तो आप मुझसे कमेंट करके पूंछ सकते हैं। हम हर संभव आपकी मदद करेंगे।
मुझे आशा है कि आज का लेख Single Niche Blog Vs Multi Niche Blog in Hindi आपको बेहद पसंद आया होगा। अगर ऐसा है, तो आप इस लेख को अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें। यदि आप ब्लॉगिंग सीखकर Online पैसे कमाना चाहते हैं, तो आप इस ब्लॉग पर बनें रहें क्योंकि हम इस पर हर रोज ब्लॉगिंग से संबंधित आर्टिकल पब्लिश करते हैं।