SEO में Alt Text Kya Hai? A2Z पूरी जानकारी हिंदी में

Alt Text Kya Hai: यदि आप ब्लॉगिंग करते हैं तो आपने ने कभी Alt Text के बारे में जरूर सुना है क्योंकि इसका उपयोग Image SEO में होता है। ईमेज को Google Image में रैंक करवाने के लिए उसका SEO करना पड़ता है।

यदि आपको अभी तक Alt Text के बारे में नहीं पता है और आप अपने ब्लॉग में Alt Text का उपयोग नहीं किया है, तो चिंता बिल्कुल भी न करें क्योंकि आज के इस लेख में हम Alt Text के बारे में ही बात करने वाले हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Google पर हर मिनट 24 लाख Search होते हैं। जिसमें से कुल 22.6% सर्च Google Image से आता है। इसलिए अपने ब्लॉग पोस्ट की ईमेज को गूगल सर्च में रैंक करवाने के लिए उसमें सही से Alt Text Add करना बहुत जरूरी है।

Alt Text के बारे में विस्तार से जानने के लिए आप इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें। क्योंकि आज के इस लेख में आप Alt Text Kya Hai? SEO में Alt Text क्यों जरूरी है? Alt Text के फायदे क्या है? आदि के बारे में विस्तार से जानेंगे।

तो चलिए ज्यादा समय न लेते हुए सीधा चलते हैं अपने लेख पर और विस्तार से जानने की कोशिश हैं कि Alt Text क्या होता है?

Alt Text क्या होता है? (What is Alt Text in Hindi)

Alt Text Kya Hai
Alt Text Kya Hai

Alt Text का मतलब Alternative Text  होता है। यह वो Text होता है जो Html के जुड़कर सर्च इंजन को बताता है कि Image किस बिषय के बारे में है। Image में सही Alt Text Add करने से गूगल ईमेज में आसानी से रैंक कर जाती है।

आप अपने ब्लॉग में जितनी ईमेज करते हैं उसमें सही से Alt Text उपयोग करें। क्योंकि Internet Slow होने से ईमेज के स्थान पर Alt Text की दिखाई देता है।

Image का Alt Title क्या होता है?

जिस तरह ब्लॉग पोस्ट का Title होता है उसी तरह Image का भी Title होता है। आप अपने इमेज के Title में Focus Keyword का उपयोग जरूर करें। जिससे गूगल सर्च में आपकी ईमेज के रैंक होने के Chance बढ़ जाते हैं।

SEO में Alt Text क्यों जरूरी है?

किसी भी ईमेज को Google Image में रैंक करवाने के लिए उसका Image SEO करना बहुत जरूरी होता है। Image SEO में Alt Text बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

Alt Text गूगल सर्च को आपकी ईमेज के बारे में बताता है कि Post में इस्तेमाल की गई Image किस बिषय पर है। यदि आप ईमेज में सही से Alt Text का उपयोग नहीं करते हैं, तो आपकी इमेज कभी भी सर्च इंजन में रैंक नहीं करेगी।

यदि आप चाहते हैं कि आपके ब्लॉग पर ज्यादा से ज्यादा Organic Traffic आये, तो आप अपने पोस्ट में इस्तेमाल की जाने वाली ईमेज में अच्छे से Alt Text को Add करें। क्योंकि गूगल ईमेज को रैंक करने के लिए Alt Text को ही पढ़ता है।

अच्छा Alt Text कैसे लिखें?

किसी भी Image का अच्छा Alt Text लिखने के लिए आपको यह सोचना चाहिए आप उस ईमेज के बारे में किसी को बतायेंगे तो क्या और कैसे बतायेंगे। ठीक बैसे ही आपको अपने ब्लॉग की ईमेज के Alt Text में लिखना है।

Alt Text लिखने के लिए आप अधिक से अधिक 125 कैरेक्टर का ही इस्तेमाल करें। इसके अलावा आप कोशिश करें कि आपका Alt Text एक या दो कीवर्ड में पूरा हो जाये। आप ईमेज के Caption में जो भी लिख रहे हैं उसका उपयोग Alt Text में कभी न करें। आप Alt Text में वो लिख सकते हैं जो आप कैप्शन में नही पाये।

नीचे हम आपको एक ईमेज का उदाहरण देकर समझाते हैं कि आप अपने ईमेज में किसी तरह से Alt Text लिखें।

Dancing Peacock in Forest
  • बुरा Alt Text उदाहरण – Dancing Forest Peacock
  • सही Alt Text उदाहरण – Peacock
  • अच्छा Alt Text उदाहरण – Dancing Peacock
  • बहुत अच्छा Alt Text उदाहरण – Dancing Peacock in Forest

Alt Text के फायदे

Alt Text के निम्नलिखित फायदे होते हैं।

  • यदि आपने अपनी ईमेज में Alt Text का उपयोग करते हैं, तो इससे आपके ब्लॉग पोस्ट का On Page SEO बेहतर होता है।
  • ईमेज में Alt Text का उपयोग करने से ईमेज गूगल सर्च में आसानी से रैंक हो जाती है।
  • ईमेज में Alt Text होने गूगल क्रॉलर इमेज को आसानी से क्रॉल कर लेते हैं।
  • जब युजर्स को आपकी ईमेज देखकर पोस्ट पढ़ने का मन होता है, तो वह ईमेज पर क्लिक करके वह आपकी ब्लॉग पोस्ट को पढ़ता है। जिससे आपके ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ता है।

Google Search Statistics जिनके बारे में आपको जानना चाहिए

  • Google पर हर मिनट लगभग 24 लाख यानि 2.4 मिलियन सर्च आते हैं।
  • एक अनुमान के मुताबिक Google पर 30 से 50 बिलियन के करीब Index Page हैं।
  • Google पर प्रतिदिन लगभग 3.7 बिलियन यानि 3700 करोड़ सर्च आते हैं।
  • Google पर साल लगभग 16 से 20 फीसदी नये सर्च आते हैं।
  • Google Search के पास लगभग 100,000,000 GB इंडेक्स डाटा मौजूद है।
  • Google का लगभग 60% सर्च मोबाइल से आता है।
  • Google का लगभग 20% सर्च वॉयस सर्च से आता है।
  • Google के टोटल सर्च का 22.6% ईमेज सर्च से आता है।

ये महत्वपूर्ण लेख भी पढ़ें:

अंतिम शब्द – Alt Text Kya Hai

आज के इस लेख Alt Text Kya Hai? में हमने आपको Alt Text के बारे में विस्तार से सरल भाषा में बताया है। ताकि आप आगे इसे अपनी ईमेज में सही से Alt Text का इस्तेमाल करें। यदि आपके पास कोई भी सवाल है, तो आप मुझसे कमेंट कर पूछ सकते हैं। आपके सवाल का जवाब देने का हर संभव कोशिश करें।

मुझे आशा है आपको यह लेख बेहद पसंद आया होगा। अगर ऐसा है, तो आप इस लेख को अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें। SEO से संबंधित सारे लेख पढ़ने के लिए आप इस ब्लॉग की SEO केटेगरी को पढ़ सकते हैं।

Share To:

मेरा नाम आशीष कुमार है। मैं जिला कन्नौज उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूँ। मैं एक फुल टाइम Blogger हूँ। आपको मेरे Blog पर Tech, Blogging, Online Earning से संबंधित आर्टिकल मिलेंगे। मेरे Blog पर आने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!!!


2 thoughts on “SEO में Alt Text Kya Hai? A2Z पूरी जानकारी हिंदी में”

Leave a Comment