अगर आपके मन में यह सवाल है कि Sitemap Kya Hai? Sitemap Kaise Banaye? तो आप बिल्कुल सही Blog पर आए हैं। आज मैं आपको इसके बारे में A2Z Step by Step पूरी जानकारी देने वाला हूं। आज से लगभग कुछ सालों पहले सरकारी वेबसाइट के Main Page में पहले Links हुआ करते थे। उन्ही Link को “Sitemap” कहा जाता था।
आज के समय में अभी कुछ ऐसी वेबसाइट है। जो HTML Sitemap का प्रयोग करती हैं। लेकिन गुजरते समय के साथ Sitemap में काफी बदलाव आ गया है। आजकल के Sitemap में आपको HTML की जगह XML में पब्लिश करना होता है। क्योंकि टारगेट ऑडियंस अब लोगों की जगह सर्च इंजन बन गया है।
आप अपनी वेबसाइट का कितना भी अच्छा SEO कर ले, लेकिन अगर आप अपनी वेबसाइट में सही Sitemap सबमिट नहीं करेंगे तब तक आपकी वेबसाइट Google में रैंक नहीं करेगी और आपके ब्लॉग पर Organic Traffic , Increase नहीं होगा, तो आइए समझने की कोशिश करते हैं कि Sitemap Kya Hai? और Sitemap Kaise Banaye.
Table of Contents
Sitemap क्या है?
अगर आप की वेबसाइट सिंगल पेज की है तो आपको Sitemap बनाने की जरूरत नहीं पड़ती है। लेकिन अगर आप एक Blog लिखते हैं अथवा आपकी वेबसाइट काफी बड़ी है। तो आपको साइटमैप बनाना पड़ेगा, क्योंकि Blog/Website में काफी सारे वेबपेज होते हैं।
Sitemap एक File होता है जिसमे वेबसाइट के Pages की List होती है। इस फाइल में वेबसाइट के सारे पेजों Proper Category Wise लिस्ट होता है।
साधारण भाषा में समझे तो साइटमैप आपकी वेबसाइट का मानचित्र होता है। जिसमे आपकी वेबसाइट के सारे पेज, पोस्ट, Categories, Images कितने और कहाँ हैं। एक Proper फ़ाइल में होती है। जिसे Sitemap कहते हैं.
साइटमैप बनाना और उसे सबमिट करने से गूगल को उनके अस्तित्व के बारे में पता चलता है, अन्यथा कभी कभी गूगल के स्पाइडर उन Pages को Crawl नहीं करता।
- 2024 में Blog कैसे बनाए और पैसे कमाए?
- 2024 में एक सफल Blogger कैसे बनें?
- 2024 में Blogging कैसे शुरू करें?
- 2024 में Blog किस Topic पर बनाए?
- Mobile से Blogging कैसे करें?
अगर अपने ब्लॉग को गूगल में रैंक करवाना है, तो आपको साइटमैप को अपने ब्लॉग में Submit करना होगा। क्योंकि यह सर्च इंजन को आपके ब्लॉग के पेजजे और पेज में मौजूद Content के बारे बताता है। वहीं इसके अलावा आपने ब्लॉग में रेगुलर अपडेट किया है। यह सारी जानकरी आपके Content को Search Result में Show करने के लिए मदद करती हैं। अतः आपको अच्छी तरह से समझ में आ गया की साइटमैप , ब्लॉग/वेबसाइट के लिए क्यों जरूरी होता है।
WordPress XML Sitemap क्या है?
साइटमैप ऐसे पेजों की List है जिसे कोई भी यूजर देख अथवा पड़ सकता है, तो वही XML साइटमैप एक ऐसा तरीका है जिससे कि Blog का मालिक, सर्च इंजन को अपने ब्लॉग के सभी पेजों के बारे में सूचित करते हैं, ताकि वह उन्हें बड़ी आसानी से ढूंड सके।
XML साइटमैप से यह भी पता चलता है कि आप के लिए सबसे महत्वपूर्ण Link कौन सी है इसके अलावा आप कौन कौन से पेजों में Regularly अपडेट कर रहे हैं। यहाँ मैं आपको बता दूँ की साइटमैप आपके ब्लॉग को Search Ranking को बुस्ट तो नहीं देता है। हाँ पर इसकी मदद से सर्च इंजन आपकी Website पर मौजूद सारे पेजज को आसानी से Crawl कर सकते हैं।
XML साइटमैप क्यों जरूरी है?
किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग के लिए (सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन) की नजरिए से देखें तो साइटमैप बहुत जरूरी है। मैं आपको कई बार बता चुका हूं कि साइटमैप आपकी वेबसाइट की रैंकिंग नहीं बढ़ाता है, लेकिन यह आपके ब्लॉग पर मौजूद ऐसे पेज को indexed करता है जो Index नहीं होता है।
नए ब्लॉगर्स के लिए XML साइटमैप बहुत ही लाभदायक है। जैसा की नए ब्लॉग होने के कारण उनके पास पर्याप्त मात्रा में बैकलिंक्स नहीं होती है। इससे सर्च इंजन की नजर उनके ब्लॉग पर नहीं पड़ती है। जिसके कारण इन्हें सर्च इंजन में ढूंड पाना मुश्किल हो जाता है।
पुराने वेबसाइट और ब्लॉग की नई पोस्ट भी काफी आसानी से Index हो जाती है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि सर्च इंजन बड़ी आसानी से Crawl करती रहती है। और जैसे-जैसे वह अपनी पोस्ट में अपडेट करते हैं। वैसे ही सर्च इंजन का पता चल जाता है. जिसके कारण उन वेबसाइट की गूगल रैंकिंग बढ़ जाती है।
सर्च इंजन साइटमैप को कैसे Find करता है?
सर्च इंजन बहुत स्मार्ट होते हैं। यह साइटमैप को काफी आसानी से ढूंड लेते हैं. जैसे ही आप अपने ब्लॉग में नई पोस्ट डालते हैं वैसे ही एक पिंग सर्च इंजन को सूचित करती है। जिससे की सर्च इंजन को आपके ब्लॉग के साइटमैप में हुए बदलाव का पता चल जाता है। यहाँ तक आपको समझ में आ गया होगा की Sitemap Kya Hai? अब मैं आपको Sitemap के प्रकार के बारे में बताने जा रहा हूँ।
Sitemap के प्रकार (Types of Sitemap in Hindi)
Sitemap Kya Hai जानने के बाद अब हम इसके प्रकार के बारे में जानेगे. साइटमैप मुख्यता दो प्रकार होते हैं.
- HTML Sitemap (Hypertext Markup Language)
- XML Sitemap (Extensible Markup Language)
HTML साइटमैप क्या है?
किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट का HTML साइटमैप उसके पाठकों को ध्यान में रखकर बनाया जाता है। जैसे की हम अपने ब्लॉग के नेविगेशन बार को इस तरह से डिजाइन करते हैं। की जो हमारे रीडर्स को पढ़ने में आसानी हो। ऐसे में उसे जो भी पोस्ट पसंद होगी वह उस लिंक पर क्लिक करके उस तक पहुंच सकता है।
अगर आपकी वेबसाइट का नेविगेशन बार अच्छे से डिजाइन नहीं है। और रिलेटेड पोस्ट में Redirect नहीं होती है, तो रीडर्स को आपके ब्लॉग को पढ़ने में ज्यादा दिलचस्पी नहीं होती है और वह जल्दी ही आपके ब्लॉग से चला जाता है।
जिससे आपके ब्लॉग का Bounce Rate बढ़ जाता है जो गूगल या किसी सर्च इंजन के हिसाब से काफी बुरा होता है।
अपने रीडर्स के अनुभव को अच्छा करने के लिए हमें ब्लॉग अथवा वेबसाइट पर HTML साइटमैप का प्रयोग करना पड़ता है।
XML साइटमैप क्या है?
सर्च इंजन Boats को ध्यान में रखकर के XML साइटमैप को बनाया जाता है। किसी भी सर्च इंजन के Boats केवल एक निश्चित समय और संसाधन पर ही वेबसाइट को Crawl करते हैं। जिसे Crawl Budget कहा जाता है।
अगर आपकी वेबसाइट का XML Sitemap सही नहीं होगा, तो Boats को आपकी वेबसाइट को Crawl करने में अधिक समय लगेगा। जिसके कारण वह आपकी वेबसाइट के सभी पोस्ट और पेजों को Crawl नहीं कर पाएगा। बस यही कारण होता है जिसके वजह से काफी Blog सर्च इंजन में इंडेक्स नहीं कर पाते हैं। इसी समस्या का समाधान करने के लिए XML साइटमैप का प्रयोग किया जाता है।
XML साइटमैप वेबसाइट सभी पोस्ट तथा पेज को एक लिंक में तैयार कर देता है। जिससे Boat काफी आसानी से वेबसाइट को Crawl कर लेता है और आपके ब्लॉग पोस्ट को सर्च इंजन में जल्दी रैंक कर देता है।
XML Sitemap Kaise Banaye?
यहाँ तक पढ़ने के बाद आपको यह बात अच्छे से समझ में आ गई होगी कि Sitemap Kya Hai ? अब मैं आपको बताने वाला हूं कि ब्लॉग के लिए Sitemap Kaise Banaye ?
अगर आपका ब्लॉग WordPress पर है, तो यहां पर आपको कई ऐसे SEO Plugin मिल जाएंगे जो आपके ब्लॉग के लिए Sitemap बना देते हैं। जैसे:- Yoast, Math Rank आदि. अगर आप Math Rank, SEO Plugin का उपयोग करते हैं, तो आप Math Rank में Sitemap Setting में जानकर अपने ब्लॉग का Sitemap बना सकते हैं।
- वही अगर आपका ब्लॉग Blogger पर है। तो आप गूगल में जाकर XML Sitemap Generator लिखकर सर्च पर क्लिक करें। आपके सामने कई सारी ऐसी वेबसाइट आ जाएंगी जो आपके ब्लॉग के लिए अच्छा Sitemap बनाकर दे देंगी।
- इसके बाद आपको इस कोड़ को कॉपी करना जो वेबसाइट ने जनरेट किया है।
- इसके बाद आपको Blogger डैशबोर्ड को लॉगिन करने के बाद Setting >> Crawlers and Indexing में जाना होगा।
- इसके बाद Enable Custom Robots.txt को इनेबल करने के बाद Custom Robots.txt को खोलने के बाद उस कोड़ पेस्ट करना है। जिसे आपने कॉपी किया था। इतना करते ही ब्लॉगर में Sitemap Add हो जाता है।
- अगर आपको ब्लॉग के लिए साइटमैप में बनाने में कोई परेशानी आ रही है तो आप इस लेख को अवश्य पढ़ें। Blogger में साइटमैप कैसे बनाएं?
Google Search Console में Blog का Sitemap कैसे Add करें?
आपको ब्लॉग जिस भी प्लेटफॉर्म पर बना हो पर ब्लॉग के सैटमैप को Google Search Console में Add करना बहुत जरूरी है। जिस तरह आपने Blog को Google Search Console में Add किया है। तो आईए जानते हैं कि ब्लॉग साइटमैप को गूगल सर्च कंसोल में कैसे जोड़े।
- Google Search Console में इंटर होने के बाद आपको Sitemap वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको आपके ब्लॉग का डोमेन नेम तथा उसके सामने Enter Sitemap URL दिखाई देगा।
- यहाँ पर आपको Sitemap.xml लिखकर Submit पर क्लिक करना होगा।
- Submit करते ही आपके ब्लॉग का साइटमैप गूगल सर्च कंसोल में जुड़ जाता है।
Note: यहां पर मैं आपके लिए कुछ महत्वपूर्ण ऐसी वेबसाइट बताने जा रहा हूं जिनसे आप आसानी से XML Sitemap Generator कर सकते हैं.
Sitemap के फायदे
यदि आप सोच रहे हैं, क्या मुझे सचमुच Sitemap की आवश्यकता है? क्या मुझे वह सारी परेशानी उठानी चाहिए?” मैं तुम्हें यह करने के लिए कहूंगा। क्योंकि इसमें कुछ मिनटों का समय लगता है और इसके लाभ बहुत अधिक होते हैं।
Sitemap के निम्नलिखित फायदे होते हैं।
- यह Google को आपकी वेबसाइट को Crawl और Index करने के लिए कहता है।
- यह Google को बताता है कि आपकी वेबसाइट पर क्या क्रॉल करना है क्या नही।
- XML साइटमैप Google को बताता है कि आपकी वेबसाइट पर किस प्रकार का Content मौजूद है।
- XML साइटमैप Google को बताता है कि आपका Content कब अपडेट किया गया था। (जिसके जिसके कारण आपके Content की फ्रेस Indexing होती है)।
- यह Google को बताता है कि आपका Content कितनी बार अपडेट किया जाता है और यह कितनी महत्वपूर्ण है।
- XML Sitemap आपकी वेबसाइट को गतिशील रूप से जेनरेट किए गए पेजों के लिए तुरंत Indexation प्राप्त करने में मदद करता है।
- यह आपको Low Internal Linking वाली वेबसाइट की सीमाओं को पार करने में मदद करता है।
- यह आपकी साइट को अभी तक एक मजबूत External Link प्रोफ़ाइल न होने की चुनौती से उबरने में मदद करता है।
- यह बड़ी साइटों को बेहतर और अधिक व्यवस्थित Indexation करने में मदद करता है।
- XML साइटमैप Google को आपकी वेबसाइट को अधिक प्रभावी ढंग से क्रॉल करने में मदद करता है।
- यह Google को आपकी वेबसाइट के सभी पेज दिखाता है, भले ही वे आर्किटेक्चर के भीतर हों और अन्यथा उन्हें Sitemap के बिना इतनी जल्दी क्रॉल नहीं किया जा सकता है।
FAQ – Sitemap Kya Hai
Sitemap से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर निम्नलिखित हैं।
Q1 – SEO में Sitemap क्या है?
SEO की दृष्टिकोण से Sitemap किसी भी ब्लॉग/वेबसाइट का एक मानचित्र यानी कि उसका मैप होता है। जिसकी मदद से सर्च इंजन के बोट्स ब्लॉग को बड़ी आसानी से क्रॉल और इंडेक्स कर पाते हैं।
Q2 – क्या सभी Websites के लिए Sitemap जरूरी होता है?
Single Page वेबसाइट के लिए Sitemap जरूरी नहीं होता है, लेकिन यदि आपकी वेबसाइट Multi Pages तो आपको उसके लिए Sitemap बनाना होगा।
Q3 – Blogger में Sitemap और Atom में क्या अंतर है?
XML Sitemap एक वेबसाइट के अन्दर URL के पूरे सेट को Describe करते हैं, जबकि RSS/Atom फ़ीड Website में हाल के परिवर्तनों को Describe करते हैं।
इन्हें भी पढ़े:-
- डोमेन नेम क्या है?
- डोमेन नेम कैसे खरीदें?
- Favicon क्या है?
- SEO क्या है
- eBook कैसे बनायें?
- SEM क्या है?
- WordPress Theme क्या है?
- WordPress Plugin क्या है?
- International Blogging क्या है कैसे करें?
- Blogging से पैसे कैसे कमायें?
- Blogging करने के 15+ फायदे
- Blog को Promote कैसे करें?
- Blog को Design कैसे करें?
- Blog बनाने में कितने पैसे लगते हैं?
- मोबाइल से ब्लॉगिंग कैसे करें?
- Blogger को WordPress में Migrate कैसे करें?
अंतिम शब्द – Sitemap Kaise Banaye
आज के इस लेख में हमने आपको Sitemap Kya Hai और Sitemap Kaise Banaye? के बारे में सरल भाषा में और विस्तार से बताया है ताकि आपको Sitemap के बारे में समझने में कोई परेशानी हो। अगर फिर भी आपको कोई परेशानी हो रही है, तो आप मुझसे कमेंट करके पूछ सकते हैं।
मुझे आशा है कि आपको यह लेख बेहद पसंद आया होगा। अगर ऐसा है, तो आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें। यदि आप ब्लॉगिंग को लेकर सीरियस हैं, तो आप इस ब्लॉग की Blogging Category को पढ़ सकते हैं।
सर आपने Sitemap के बारे में बहुत अच्छी तरह से समझाया है , मैं आपकी सारी पोस्ट पढ़ता हूँ .
thanks