Blog Ko Design Kaise Kare? 27 Steps में ब्लॉग को डिजाइन करें

Blog Ko Design Kaise Kare, Blog को Design कैसे करें: ब्लॉग पर आर्टिकल लिखना और SEO करने के अलावा ब्लॉग की Design उसे सफल बनाने में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। अपने ब्लॉग की डिजाइन को आकर्षक तथा एक अलग लुक देना हर एक ब्लॉगर की चाह होती है। क्योंकि एक समय ऐसा भी आता है जब ब्लॉग की Design की उसकी पहचान बन जाती है।

अब अगर आप अपने ब्लॉग को डिजाइन करना चाह रहे हैं, तो यह लेख आपके लिए ही होने वाला है। क्योंकि आज के इस लेख में हम आपको 25+ ऐसे आसान तरीके बतायेंगे जिनकी मदद से आप अपने ब्लॉग को बड़ी आसानी से डिजाइन कर सकते हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

किसी भी ब्लॉग को डिजाइन करना बहुत महत्वपूर्ण होता है, जो कि आपके ब्लॉग को एक अलग पहचान देती है। अगर आप अपने ब्लॉग को आर्कषक और युनिक डिजाइन करते हैं, तो ब्लॉग की डिजाइन युजर्स के दिलों-दिमांग में छप जाती है।

तो चलिए ज्यादा समय न वर्बाद करते हुए सीधा चलते हैं अपने लेख पर और विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं कि Blog Ko Design Kaise Kare? 27 Steps में ब्लॉग को डिजाइन करें

Table of Contents

Blog Design क्या है?

Blog Ko Design Kaise Kare
Blog Ko Design Kaise Kare

Design किसी भी वस्तु या चीज को आस्तित्व में लाने या विकास करने के लिए अपनायी जाती है। Blog Design, ब्लॉग को आस्तित्व में लाने या विकास करने के लिए अपनायी जाती है। आप कुछ हद तक ब्लॉग डिजाइन को ब्लॉग का Template या Theme भी समझ सकते हैं। इसमें ब्लॉग को इस तरह से व्यवस्थित किया जाती हैं कि वह दिखने में आकर्षक और अलग लगने के अलावा उस पर आर्टिकल पढ़ने में भी आसानी हो।

Blog Section क्या है?

Blog को Design करने से पहले आपको यह जानना बहुत जरूरी है कि Blog Section क्या है? और Blog Section कितने प्रकार के होते हैं। Section का मतलब होता है किसी चीज का भाग। इसी तरह ब्लॉग में भी सेक्शन यानी के भाग होते हैं। Blog Section 4 प्रकार के होते हैं। जो निम्नलिखित हैं।

  • Header Section – किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट का सबसे Top का भाग होता है। जिसमें आप अपने ब्लॉग का Logo, Menu और Ads को Add कर सकते हैं।
  • Main Section – यह किसी भी ब्लॉग का वह भाग होता है जहाँ पर पब्लिश की गई पोस्ट Show होती है। इसके अलावा इसमें Author की जानकारी तथा सबसे अंत में Comments भी Show होती हैं।
  • Sidebar Section – यह सेक्शन ब्लॉग में Right और Left दोनो तरफ होता है। इसमें कुछ ऐसी महत्वपूर्ण चीजें Add ही जाती हैं, जो ब्लॉग में हर एक पेज तथा पोस्ट में दिखानी होती हैं।
  • Footer Section – यह ब्लॉग के सबसे निचे का भाग होता है । इसमें आप ब्लॉग के महत्वपूर्ण पेजों के लिंक तथा कॉपीराइट डिटेल Add कर सकते हैं।

चलिए इतना सबकुछ जानने के बाद अब जानते हैं कि Blog को Design कैसे करें?

Blog को Design कैसे करें? (Blog Ko Design Kaise Kare)

किसी भी ब्लॉग को एक आर्कषक और Professional Looking बनाना उसके मालिक की सोच पर पर निर्भर करता है हम इस लेख में आपको Step Wise बतायेंगे कि आप अपने ब्लॉग को कैसे डिजाइन करें। अगर आप भी Step by Step को फॉलो करते हुए अपने ब्लॉग को डिजाइन करते हैं, तो बड़ी आसानी से हो जायेगे। फिर चाहें आपका ब्लॉग किसी भी CMS Platform पर क्यों ना बना हो।

Step#1 – सबसे पहले कुछ Content Create करें

सबसे पहली और महत्वपूर्ण बात कभी भी नया ब्लॉग बनाने के बाद उसे डिजाइन ना करें। क्योंकि जब आपके ब्लॉग में किसी भी प्रकार कोई Content मौजूद ही नहीं होगा, तो आप अपने ब्लॉग का क्या डिजाइन करेंगे और अगर आप कर भी देते हैं, तो आपके ब्लॉग की डिजाइन कैसी दिख रही है। यह आप कैसे देखेंगे जब तक कि ब्लॉग में Content नही होगा। आपको शुरूआत में अपने ब्लॉग का क्या करना है इसे नीचे पढ़कर समझ सकते हैं।

#1 – Post Category बनायें

सबसे पहले आपकी Blogging Niche क्या है? उसके हिसाब से कुछ Post Category बना लें। अगर आपकी ब्लॉगिंग Niche टेक है, तो आप कम्प्यूटर, इंटरनेट, टेक न्यूज आदि इस प्रकार की कैटागिरी बना सकते हैं। क्योंकि जब आप आगे आर्टिकल लिखेंगे तो उन्हे Category में ही Add करना होगा। Category आपके ब्लॉग को युजर फ्रेंडली बनाने के साथ युजर्स को आपके ब्लॉग को Navigation करने में भी मदद करती हैं।

#2 – Blog में Minimum 15 Post लिखें

Category बनाने के बाद आप ब्लॉग पर कम से कम 15 से 20 पोस्ट पब्लिश करें। क्योंकि आपके ब्लॉग की असली डिजाइन पोस्ट को पब्लिश करने के बाद ही दिखती है और किसी ब्लॉग को डिजाइन करने का मकसद यही होता है कि Blog Post कैसी दिखेगी। ध्यान रहे आप आने ब्लॉग पर हमेशा युनिक आर्टिकल ही लिखें। किसी भी ब्लॉग से Copy Paste बिल्कुल भी ना करें।

#3 – Important Pages बनायें

ब्लॉग के लिए कुछ महत्वपूर्ण पेज जैसे –About Us, Contact Us, Privacy Policy, Term and Condition आदि होते हैं। जिन्हे बनाना बहुत जरूरी होता है। अगर आपके ब्लॉग पर ये सभी पेज नहीं होंगे तो आपको Google AdSense का Approval नहीं मिलेगा। इसलिए आप इन पेज को अवश्य बनायें।

Step#2 – Theme Select करें (Blog Ko Design Kaise Kare)

Step#1 को Follow करने के बाद अब बारी आती है अपने ब्लॉग के लिए एक सही Theme Select करने की। एक बेहतरीन थीम का चयन करने के लिए आप निम्नलिखित बातों पर ध्यान का ध्यान रख सकते हैं।

#4 – Blog में Attractive और Lightweight थीम लगायें

अगर आप अपनी ब्लॉग पोस्ट को SERPs में टॉप पर लाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको अपने ब्लॉग की Loading Speed को हमेशा Fast रखना होगा। इसके लिए आप अपने ब्लॉग में Attractive और Lightweight थीम का उपयोग करें क्योंकि ब्लॉग की स्पीड में थीम का महत्वपूर्ण रोल निभाती है।

इसके लिए आप GeneratePress थीम का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि यह बहुत ही Attractive और Lightweight थीम है। जिसका उपयोग अधिकर ब्लॉग में होता है। यह थीम आपको फ्री और Paid दोनो वर्जन में मिल जाती है। आप इस थीम का उपयोग अपने ब्लॉग में कर सकते हैं। मैं खुद अपने ब्लॉग में GeneratePress थीम का ही उपयोग करता हूँ।

#5 – Blog को ज्यादा Colorful ना बनायें

ब्लॉग में Color बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं। जिसके कारण उन्हे अच्छे से सेलेक्ट करना होता है क्योंकि अगर आप अपने ब्लॉग का कलर Combination सही नहीं रखते हैं, तो इससे युजर्स को आपके ब्लॉग पर आर्टिकल पढ़ने में परेशानी होगी।

आप ब्लॉग को ज्यादा Colorful (रंगीन) ना बनायें। क्योंकि इससे युजर्स की आंखे चकरा सकती हैं और वह शीघ्र ही आपके ब्लॉग को छोड़कर जा सकता है। आप अपने ब्लॉग के बैकग्रांड को हल्का White तथा Content बैकग्रांड को Pure White रखें। इसके अलावा आप Header और Footer को एक ही कलर का रखें। इसके लिए आप Black, Blue या मेरा जैसा कलर रख सकते हैं।

अपने ब्लॉग के Text कलर को हमेशा Black ही रहने दें क्योंकि काला कलर पढ़ने में आसान होता है। Blog Post में मौजूद लिंक को Blue, Red और Orange किसी भी कलर में रखते हैं।

Step#3 – Blog का Header Design करें (Blog Ko Design Kaise Kare)

यह बात मैं ऊपर पहले ही बता चुका हूँ कि Blog में मुख्य रूप से 4 Section होते हैं। जिससे से सबसे Top पर Header होता है। जिसको डिजाइन करने के लिए आप निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

#6 – Favicon Add करें

Favicon kaise Add Kare

Favicon आपके ब्लॉग को सैकडों ब्लॉग के बीचे में एक अलग पहचान देता है। Favicon का मतलब होता है फेविरेट आइकन। जो किसी भी ब्राउजर में उसकी टैब और बुकमार्क में दिखता है। आपको अपने ब्लॉग में एक Attractive फेविकोन Add करना है। Favicon कैसे बनायें और ब्लॉग में कैसे Add करें? जानने के लिए आप यह लेख पढ़ें:

#7 – Logo Add करें

Favicon Add करने के बाद आपको अपने ब्लॉग में Logo Add करना बहुत जरूरी है। Logo बनाने के लिए आप गूगल सर्च में Logo Generator डालकर सर्च करके पहली वेबसाइट पर क्लिक करके अपने ब्लॉग के लिए Logo Generator करके अपने ब्लॉग में लगा सकते हैं।

#8 – Menu Bar Add करें

Menu Bar Add Kare

युजर्स आपके ब्लॉग को आसानी से Navigate कर सकें इसके लिए आपको अपने ब्लॉग के Header Section में Menu Bar को Add करना बहुत जरूरी है। Menu Bar में आप अपने ब्लॉग की Category, Blog Pages, Pillar Post आदि किसी को भी Add कर सकते हैं। आप ब्लॉग में Drop Down मैनू जरूर Add करें क्योंकि यह आपको ब्लॉग को प्रोफेशनल बनाते हैं।

#9 – Search Bar Add करें

Menu Bar में आप सर्च बार को Add कर सकते हैं। इसकी मदद से कोई भी युजर ब्लॉग पर अपनी जानकारी को खोज सकता है। आप सर्च बार को Menu Bar के अंत में ही Add करें। जिस तरह मेरे ब्लॉग में Add है।

Step#4 – Main Section Design करें (Blog Ko Design Kaise Kare)

Header Section के बाद अब बारी आती है Main Section को Design करने की। यहाँ पर आप जो भी डिजाइन करेंगे वह आपके ब्लॉग के Home Page पर डिजाइन होगी। इसको डिजाइन करने के लिए आप निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें।

#10 – Feature Image Add करें

किसी भी ब्लॉग पोस्ट में Feature Image को Add करना बहुत जरूरी है। क्योंकि इस Feature Image को देखकर युजर समझ जाता है कि इस पोस्ट में किस प्रकार का Content मौजूद है। Feature Image को Blog Post का Thumbnail भी कहा जाता है।

#11 – Excerpt Word Count कम रखें

ब्लॉग के Home Page में जितनी भी Blog Post दिखती हैं। उनमें कम से कम Excerpt Word Count का उपयोग करें। आप 15 से 20 Excerpt Word Count का उपयोग कर सकते हैं।

#12 – Read More बटन Add करें

आप ब्लॉग के Main Section में Read More बटन को Add कर सकते हैं। आप Read More बटन को आकर्षक बनाने के लिए इस Customize कर सकते हैं।

#13 – Next or Previous Page का उपयोग करें

image 50

आप अपने ब्लॉग के Main Section में नीचे Next or Previous Page को अवश्य दिखायें। क्योंकि जब कोई युजर आपके ब्लॉग के Home Page पर आता है, तो नीचे आकर देखता है कि आपके ब्लॉग पर कितने पेज या आर्टिकल मौजूद हैं।

Step#5 – Sidebar Design करें (Blog Ko Design Kaise Kare)

ब्लॉग के Sidebar को भी Design करना बहुत ही जरूरी है। जिसके लिए आप निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

#14 – Search बटन Widget Add करें

image 51

साइडबार में आप Search बटन Widget को Add कर सकते हैं। जिसकी मदद से कोई भी युजर आपके ब्लॉग पर बड़ी आसानी से अपनी जानकारी को खोज सकता है। जैसा कि मैंने अपने अपने ब्लॉग में Search बटन Widget Add किया है। वैसा आप भी Add कर सकते हैं।

#15 – Category Widget Add करें

अपने ब्लॉग की सभी Category को दिखाने के लिए आप साइडबार में Category Widget को Add कर सकते हैं। इसकी मदद से युजर्स अपने अनुसार Category पर क्लिक करके जानकारी हाँसिल कर सकते हैं।

#16 – Popular Posts, Recent Posts या Latest Post Widget Add करें

आप Sidebar में Popular Posts, Recent Posts या Latest Post Widget को Add कर सकते हैं। अधिकतर ब्लॉग में आपने साइडबार में आप ने ये Widget देख भी होंगे। क्योंकि यह बहुत ही महत्वपूर्ण Widget होते हैं।

#17 – Follow Us Widget Add करें

इसके अलावा आप Sidebar में Follow Us Widget को भी Add कर सकते हैं। इस Widget की मदद से आप अपने सोशल मीडिया पर अच्छी खासी ऑडियंस बना सकते हैं। इसमें आप अपने सभी सोशल मीडिया प्रोफाइल के लिंक Add कर सकते हैं।

Sidebar के बारे के बाद अब जानते हैं कि Footer Sectionको कैसे Designकरें? Footer Sectionको Design करने के लिए आप निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें।

#18 – Subscription Widget Add करें

आप Blog Footer को आकर्षक बनाने के लिए उसमें Subscription Widget को Add कर सकते हैं। Subscription Widget की मदद से आप उन युजर्स के पास अपने नये पोस्ट भेज सकते हैं, जो आपके ब्लॉग का फ्री में Subscription लेते हैं।

#19 –Important Page Add करें

ब्लॉग Footer में Important Page के Link Add कर सकते हैं। जहाँ से कोई भी युजर आपके तथा आपके ब्लॉग के बारे में आसानी से जानकारी हाँसिल कर सकता है। इसके अलावा आप Footer में ब्लॉग के बारे में तथा Follow Us Widget को भी Add कर सकते हैं।

ब्लॉग के सबसे अंत में Footer Credit होता है। जिसमें ज्यादा ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म या डिजानर का नाम लिखा होता है। आप इसको Edit करके अपना नाम या अपने ब्लॉग के नाम को लिख सकते हैं। इसके बाद आपका ब्लॉग प्रोफेशनल लगने लगता है।

अभी तक आपने ब्लॉग की जो भी डिजाइन की है वह Home Page के लिए लेकिन अब Blog के Content Area को Design करते हैं। जो की बहुत महत्वपूर्ण होता है।

Step#7 – Content Area Design करें (Blog Ko Design Kaise Kare)

Blog Ko Design Kaise Kare में यह बहुत ही महत्वपूर्ण Step है क्योंकि आपके ब्लॉग के आर्टिकल कैसे दिखेंगे इस पर निर्भर करता है।ब्लॉग के Content Area को Design करने के लिए आप निम्नलिखित Step को फॉलो कर सकते हैं।

#21 – सही Font Select करें

ब्लॉग को डिजाइन करने में एक परफेक्ट Font को Select करना बहुत ही जरूरी है। आप अपने ब्लॉग के लिए एक Font को Select करें जो पढ़ने में आसान हो। शुरूआत में बहुत से नये ब्लॉगर ऐसे Font को Select कर लेते हैं। जिसे पढ़ने में बहुत परेशानी होती है। जिसके कारण युजर्स आपके ब्लॉग को बहुत जल्दी ही छोड़कर चले जाते हैं।

#22 –Perfect Text Size का उपयोग करें

Font के अलावा आपको अपने ब्लॉग के Text के Size को ऐसा रखना होगा। जिसे कोई भी आसानी से पढ़ सके। आपके ब्लॉग का Text Size ना ज्यादा बड़ा हो और ज्यादा छोटा हो। आप Text Sizeको 16 से 18 px तक रख सकते हैं।

#23 – Table of Content Add करें

Table of Content किसी भी ब्लॉग की SEO में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। जिसके कारण आप अपने हर एक ब्लॉग पोस्ट में Table of Content को Add करें। Table of Content की मदद कोई भी युजर आपके लम्बे-लम्बे में यह देख सकता है कि आप इस लेख में क्या-क्या कवर करने वाले हैं।

#24 – Social Share Button Add करें

image 53

कोई भी ब्लॉग पोस्ट जो जितनी ज्यादा बार शेयर होती है उसकी Ranking उतनी ही जल्दी SERPs में Improve होती है। क्योंकि इससे गूगल सर्च को यह लगता है कि इस पोस्ट में ऐसा कुछ है जो युजर्स को Query पर खरी उतर रही है।

अगर आप भी चाहते हैं कि आपकी ब्लॉग पोस्ट भी ज्यादा से ज्यादा शेयर हो अपने ब्लॉग में Social Share Button को जरूर Add करें। ब्लॉग में Without Plugin Social Share Button कैसे Add करें? जानने के लिए इस लेख को अवश्य पढ़ें।

#25 – Author Box Add करें

Author Box Add Kare
Author Box Add Kare

अगर आप चाहते हैं कि आपके ब्लॉगर पर आने वाले युजर आपके ब्लॉग और आप पर विश्वास करें, तो आप अपने ब्लॉग में Author Box जरूर Add करें। Author Box को Add करने से आपके ब्लॉग का Google EAT स्कोर Improve होता है। Author Boxमें आप अपने बारे में संक्षिप्त में जानकारी प्रदान कर सकते हैं।

Related Post Show Kare

Author Box के बाद तथा Comment से पहले Related Posts को Widget को Add करें। Related Posts में आपके ब्लॉग की Category से संबंधित Posts Show होती हैं। Related Posts से आपके ब्लॉग के SEO में सुधार होता है तथा ब्लॉग का Bounce Rate भी कम होता है।

#27 – Comment Section Design करें

अपने ब्लॉग में Comment Section को थोड़ा अच्छा Design करें। जो कि किसी भी विजिटर को पसंद आये और अन्य कमेंट को देखकर उसका भी मन कमेंट करने का चाहे।

इस लेख में हमने आपको Blog Ko Design Kaise Kare (Blog को Design कैसे करें) के बारे में विस्तार से बताया है इसलिए आप ऊपर दी गई स्टेप्स को बारी-बारी फॉलो करके अपने ब्लॉग को बड़ी आसानी से डिजाइन कर सकते हैं।

FAQ – Blog Ko Design Kaise Kare

Blog Ko Design Kaise Kare? से कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर निम्नलिखित हैं।

Q1 – क्या Blog को Design करने के लिए Coding की आवश्यकता होती है?

अगर आपका ब्लॉग WordPress पर बना है, तो आपको किसी भी प्रकार की Coding की आवश्यकता नहीं होगी। क्योंकि वर्डप्रेस में आपको ब्लॉग को डिजाइन करने के लिए बहुत से प्लगइन मिल जाती हैं। वहीं अगर आपका ब्लॉग Blogger.comArea तो आपको ब्लॉग को डिजाइन करने के लिए कोडिंग की आवश्यकता पडेगी।

Q2 – Blog को डिजाइन कैसे करें?

WordPress Blog को डिजाइन करने के लिए आप Appearance >> Customize पर क्लिक करके कर सकते हैं।

Q3 – Blog डिजाइन करने के लिए सबसे बेस्ट Template कौन सा है?

किसी भी ब्लॉग को बड़ी आसानी से Blog डिजाइन करने के लिए सबसे बेस्ट Template या Theme GeneratePress है। यह थीम बहुत ही Lightweight और Fast होती है।

अंतिम शब्द – Blog Ko Design Kaise Kare

आज के इस लेख में हमने आपको Blog Ko Design Kaise Kare? के बारे में विस्तार से Header Section से लेकर Footer Section और Content Area सबके बारे में सरल भाषा में बताया है। अगर आपको ब्लॉग को डिजाइन करने में कोई परेशानी हो रही है, तो आप मुझसे कमेंट करके पूछ सकते हैं। हम ब्लॉग को डिजाइन करने में आपकी पूरी मदद करेंगे।

मुझे आशा है कि आपको यह लेख Blog को Design कैसे करें बेहद पसंद आया होगा। अगर ऐसा है, तो इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें। यदि आप ब्लॉगिंग सीखना चाहते हैं, तो इस ब्लॉग पर वापस आते रहें क्योंकि हम इस ब्लॉग पर प्रतिदिन ऐसे ही आर्टिकल पब्लिश करते रहते हैं।

Share To:

मेरा नाम आशीष कुमार है। मैं जिला कन्नौज उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूँ। मैं एक फुल टाइम Blogger हूँ। आपको मेरे Blog पर Tech, Blogging, Online Earning से संबंधित आर्टिकल मिलेंगे। मेरे Blog पर आने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!!!


2 thoughts on “Blog Ko Design Kaise Kare? 27 Steps में ब्लॉग को डिजाइन करें”

  1. bhai apka blog ka design bahut aacha lag rahe hame koi youtube tutorial toh batayo apka blog padkar bhi apke jaisa edit nhi ho payega

    Reply
    • Ashish kumar जी! ब्लॉग पर और भी आर्टिकल हैं जिन्हे पढ़कर आप ब्लॉग को डिजाइन कर सकते हैं।

      Reply

Leave a Comment