Meta Tag Kya Hai? यह SEO के लिए महत्वपूर्ण क्यों होते हैं?

Meta Tag Kya Hai: Meta Tag आपकी वेबसाइट के HTML कोड का एक हिस्सा हैं, जो सर्च इंजनों को आपकी वेबसाइट के बारे में जानकारी समझने में मदद करते हैं। और यह भी तय करता है कि आपकी वेबसाइट सर्च रिजल्ट पेज में कैसे दिखाई देती है।

Meta Tag ब्राउज़रों को यह भी बताते हैं कि अपनी वेबसाइट को अपने डिवाइस पर कैसे दिखाना है। दूसरे शब्दों में, Meta Tag यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि आपकी वेबसाइट डेस्कटॉप और मोबाइल दोनों युजर्स के लिए सही ढंग से प्रदर्शित हो।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

और यह Google को बताता है कि आपकी साइट mobile-friendly है। जो आपकी साइट को Google के सर्च इंजन रिजल्ट पेज में High रैंक देने में मदद कर सकता है। इसलिए Meta Tag, SEO का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं।

इस लेख में आप Meta Tag Kya Hai? (What is Meta Tag in Hindi), Meta Tag के प्रकार, Meta Tag, SEO के लिए क्यों महत्वपूर्ण है? आदि के बारे में जानेंगें।

तो ज्यादा समय न वर्बाद करते हुए सीधा चलते हैं अपने लेख पर जहाँ विस्तार से जानने कि कोशिश करते हैं कि SEO में Meta Tag Kya Hai? ये कितने प्रकार के होते हैं?

Meta Tag क्या है? (What is Meta Tag in Hindi)

Meta Tag Kya Hai
Meta Tag Kya Hai

मेटा टैग किसी भी ब्लॉग अथवा वेबसाइट में एक HTML Element होता है। जो Search Engine Crawler को ब्लॉग के हैड सेक्शन में मिलता है। मेटा टैग सर्च इंजन को किसी वेबपेज के बारे में जानकारी प्रदान करता है। सर्च इंजन क्रॉलर इन्ही के आधार के पर वेबपेज को प्रदर्शित और Index करते हैं।

Meta Tag युजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने में मदद करता है। लेकिन यह किसी भी इंटरनेट युजर्स को दिखाई नहीं पड़ते हैं क्योंकि यह वेबपेज के Backend में होता है।

Meta Tag कई प्रकार के होते हैं, जिनके बारे में जानने के लिए आप लेख को अंत तक अवश्य पढें।

Meta Tag के प्रकार (Types of Meta Tag in Hindi)

Meta Tag बहुत प्रकार के होते हैं, लेकिन इस लेख में हम आपको सबसे ज्यादा उपयोग किये जाने वाले मेटा टैग के बारे में बतायेंगे। जो SEO की दृष्टिकोण से बहुत महत्वपूर्ण होते हैं। यहाँ मैं आपको पहले 4 सबसे महत्वपूर्ण मेटा टैग को कैसे Optimize करें। इसके बारे में भी बताउंगा, तो लेख को अंत तक अवश्य पढें।

#1 – Meta Description

Meta Description
Meta Description

Meta Description सर्च इंजन क्रॉलर और इंटरनेट युजर्स के लिए वेबपेज के Content का सारांश 150 से 160 शब्दों में प्रस्तुत करता है। यह आमतौर पर सर्च इंजन रिजल्ट पेज पर Title के नीचे दिखाई देता है।

Meta Description टैग का कोड इस तरह दिखाई देता है।

<meta name=”description” content=”Web Page Description”>

Meta Description टैग को Optimize कैसे करें

हालाँकि Meta Description, Google के रैंकिंग एल्गोरिदम का हिस्सा नहीं हैं, फिर भी किसी युजर्स के लिए सर्च रिजल्ट की पहुंच बढ़ाने के लिए इसे Google सर्च रिजल्ट में Snippets के रूप में शामिल किया जाता है।

इसलिए, Meta Description को एक रैंकिंग फैक्टर के रूप में नहीं बल्कि अपनी CTR को बढ़ाने के एक तरीके के रूप में देखें। Meta Description को Optimize करने के लिए आप निम्नलिखित टिप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • इसे 160 अक्षरों से कम रखें।
  • प्रत्येक वेबपेज के लिए अलग-अलग Summaries बनाएं।
  • अपनी वेबसाइट पर डुप्लिकेट Meta Descriptions का उपयोग न करें।
  • Sentence Case का प्रयोग करें।
  • Meta Descriptions , Accurate, Descriptive और Concise रखें।
  • Search Intent से मिलान करें।
  • अपने Target Keyword को केवल वहीं शामिल करें जहां उसका मतलब हो।
  • Meta Tags को Optimize करने के लिए आप On Page SEO Checker का उपयोग कर सकते हैं।

#2 – Robots Meta Tag

Robots Meta Tag, सर्च इंजन को यह निर्देश देता है कि आप क्या चाहते हैं। जैसे किस वेबपेज अथवा लिंक को क्रॉल किया जाये या किस वेबपेज और लिंक को क्रॉल न किया जाये। आपके द्वारा जितने भी वेबपेज अथवा लिंक बनाये जाते हैं। सर्च इंजन बॉट्स और क्रॉलर के द्वारा डिफ़ॉल्ट रूप से Index किये जाते हैं।

इसलिए आप Robots Meta Tag का उपयोग यह नियंत्रित करने के लिए कर सकते हैं कि किस वेबपेज अथवा लिंक को Index किया जाये।

  • Index/No Index सर्च इंजन क्रॉलर को निर्देशित करते हैं कि किस वेबपेज को Index किया जाये या किस वेबपेज को Index न किया जाये।
  • Follow/No Follow सर्च इंजन क्रॉलर को निर्देशित करते हैं कि किन लिंक, फाइल, इमेज आदि को Follow करके Link Juice पास करना हैं या नहीं।
  • No archive सर्च इंजन को वेबपेज को Cache न करने या न दिखाने के लिए सूचित करता है।

 Robots Meta Tag को Optimize कैसे करें?

 Robots Meta Tag, सर्च इंजन को यह निर्देशित करते हैं कि वह आपकी वेबसाइट के वेबपेजों को कैसे क्रॉल अथवा Index कैसे करे?

उदाहरण के लिए अगर आप चाहते हैं कि सर्च इंजन क्रॉलर आपके Duplicate Content को Index ने करे, SEO पर बुरा प्रभाव डालता है। इसके लिए आप No Index का उपयोग कर स्कारे हैं।

यदि आप चाहते हैं कि सर्च इंजन क्रॉलर आपके वेबपेज की लिंक, फाइल, इमेज को क्रॉल न करें, तो इसके लिए आप No Follow का उपयोग कर सकते हैं।

#3 – Viewport Meta Tag

Viewport Meta Tag, सर्च इंजन को बताता है कि आपकी वेबसाइट पर बन वेबपेज सभी Devices जैसे – मोबाइल, लेपटॉप, टैबलेट आदि के लिए रिस्पॉन्सिव है या नहीं। किसी भी वेबपेज को मोबाइल फ्रेंडली बनाने के लिए Viewport Meta Tag बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। एक सफल Blogger बनने के लिए आपने वेबपेज को मोबाइल फ्रेंडली बनाना बहुत जरूरी होता है।

चूंकि आज के समय  में 50% से अधिक युजर्स मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं। जिसके कारण Viewport Meta Tag एक सर्वोत्तम SEO रणनीति बन गया है।

Viewport Meta को Optimize कैसे करें?

यदि आपके युजर्स आपकी वेबसाइट को Mobile में Open करने का प्रयास कर रहे हैं और आपकी वेबसाइट का सिर्फ डेस्कटॉप वर्जन ही है, तो वे आपकी वेबसाइट छोड़कर चले जायेंगे। इसके आपकी वेबसाइट का Bounce Rate भी बढ़ जायेगा। जो गूगल को आपकी वेबसाइट के बारे में Negative संकेत देगा। जिसके कारण गूगल आपकी वेबसाइट की रैंकिंग में कमी कर देगा।

Google का यह भी कहना है कि वह रिस्पॉन्सिव डिज़ाइन वाले पेजों को उन पेजों की तुलना में बेहतर समझ सकता है जो इसका उपयोग नहीं करते हैं। इसलिए यह उन पेजों को उन पेजों से ऊपर रैंक कर सकता है जो Viewport Meta और रिस्पॉन्सिव डिज़ाइन का उपयोग नहीं करते हैं।

#4 – Title Tag

Title Tag
Title Tag

Title Tag सर्च इंजनों क्रॉलर को बताता है कि वेबपेज का शीर्षक क्या है? और इस वेबपेज में किस बिषय के बारे में लिखा है। यह वेबपेज पर दिखाई देने वाली Headline का सरल वर्जन हो सकता है। SEO की दृष्टिकोण से Title Tag बहुत महत्वपूर्ण होता है।

अपने वेबपेजों के लिए एक Title Tag शामिल करने से सर्च इंजन क्रॉलर के लिए आपके कंटेंट को Read, Classify, और Rank करना आसान हो जाता है।

Title Tag को Optimize कैसे करें?

Title Tag सबसे महत्वपूर्ण Meta tag में से एक है क्योंकि यह सर्च इंजन और इंटरनेट का उपयोग करने वाले लोगों को दिखाई देता है।

किसी युजर का ध्यान अपने वेबपेज पर लाने के लिए यह आपका पहला अवसर होता है। यह जानकारी का वह हिस्सा हो सकता है जो किसी व्यक्ति को आपके वेबपेज पर क्लिक करने के लिए प्रेरित करता है।

रचनात्मक और वर्णनात्मक पेज Title तैयार करने में सहायता के लिए आप निम्नलिखित टिप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • लंबे Title का उपयोग न करें।
  • 60 अक्षरों से कम Title सबसे अच्छे होते हैं।
  • Title Case या Sentence Case का प्रयोग करें
  • आपके वेबपेज का Title, Search Intent से मिलता-जुलता होना चाहिए।
  • ClickbaitTtitles से बचे रहें।
  • वेबपेज के Title में फोकस Keyword का उपयोग करें।

#5 – Meta Charse=”UTF-8

यह Meta Tag सर्च इंजन को बताता है कि वेबपेज Unicode फॉर्मेट में हैं। यह एक Unicode Character के लिए करैक्टर अनकोडिंग होता है। वेबसाइट बनाने के लिए ज्यादा डेवलपर Unicode का ही उपयोग करते हैं।

#6 – Meta Keyword

किसी समय पर Meta Keyword का बहुत महत्व हुआ करता था लेकिन ब्लॉग अथवा वेबसाइट मालिकों ने अपने वेबपेज को गूगल में रैंक करवाने के लिए अपने आर्टिकल में इसका उपयोग जरूरत से ज्यादा किया है। जिससे Keyword Stuffing हो जाती है। जिसके कारण User Experience खराब होता है।

Blog पोस्ट की किसी पार्टिकुलर Query को रैंक करवाने के लिए Meta Keyword का उपयोग किया जाता है। किसी भी ब्लॉग पोस्ट में Keyword Placement अच्छी तरीके करना चाहिए।

#7 – Meta Author

Meta Author सर्च इंजन क्रॉलर को वेबसाइट तथा वेबपेज के Author के बारे में बताता है। Author Tag, Google EAT जैसे SEO Concept के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है।

#8 – Canonical Tag

Canonical Tag सर्च इंजन क्रॉलर को बताता है कि एक से अधिक ऐसे URL जिनमें समान Content होता है। उनमें किस URL को क्रॉल अथवा Index करना है। Canonical Tag का उपयोग दो या दो से अधिक एक समान दिखाने वाले URL में से Main URL को Define करने के लिए किया जाता है।

कुछ अन्य Meta Tag जिनका उपयोग इतना ज्यादा नहीं होता है।

  • og:image:alt – यह मेटा टैग इमेज के आल्ट टेक्स्ट को प्रदर्शित करता है।
  • og:image:type – यह मेटा टैग इमेज के Format को दर्शाता है।
  •  og:image – यह मेटा टैग इमेज के वेबपेज में उपयोग की गई इमेज को दर्शता है।
  • og:uplode_time – यह मेटा टैग पोस्ट के अपलोड टाइम को दर्शाता है।
  • og:url – यह मेटा टैग पोस्ट के URL को दर्शाता है।
  • og:description – यह मेटा टैग Blog पोस्ट के डिस्क्रिप्शन को दर्शाता है।
  • og:title – यह मेटा टैग वेबपेज के टाइटल को दर्शाता है।
  • og:type – यह मेटा टैग पोस्ट के प्रकार को दर्शाता है।
  • og:locale – यह मेटा टैग ब्लॉग की लोकेशन को दर्शाता है।

यहाँ तक आप जान चुके होंगे कि Meta Tag Kya Hai? और यह कितने प्रकार के होते हैं। अब आगे जानेंगे कि Meta Tag, SEO के लिए कितने महत्वपूर्ण होते हैं।

Meta Tag, SEO के लिए क्यों महत्वपूर्ण हैं?

किसी भी वेबपेज को रैंक करवाने में Meta Tag बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, क्योंकि बिना Meta Tag के सर्च इंजन क्रॉलर को कुछ समझ में नहीं आता है कि वे आपके वेबपेज के साथ क्या करें। जिसके कारण Meta Tag को SEO की बैकबॉन कहा जाता है। Meta Tag किसी भी वेबपेजो को सर्च इंजन फ्रेडली बनाने में मदद करते हैं।

इन सभी Meta Tag में टाइटल और मेटा डिस्क्रिप्शन टैग बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं। क्योंकि ये दोनों टैग सर्च इंजन रिजल्ट पेज दिखाई पड़ते हैं। जो कि युजर्स की दृष्टिकोण से बहुत महत्वपूर्ण होते हैं। युजर्स उन्ही वेबसाइट पर ज्यादा क्लिक करते हैं। जिनका टाइटल और मेटा डिस्क्रिप्शन टैग उनकी Query से संबंधित होता है। जिसके कारण वेबपेज का टाइटल और मेटा डिस्क्रिप्शन, SEO फ्रेंडली बनाना बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है।

वेबसाइट में Meta Tag कैसे जोड़े?

वेबसाइट में Meta Tag जोड़ने के लिए आपको इंटरनेट बहुत सारे Meta Tag Generator Tool मिल जायेंगे। जिनकी मदद से आप अपनी वेबसाइट के लिए मेटा टैग को Generate कर सकते हैं। इसके बाद आप इसे अपनी वेबसाइट अथवा ब्लॉग में Head Section में जोड़ सकते हैं।

WordPress Blog में Meta Tag जोड़ने के लिए आप Insert Header and Footer प्लगइन का उपयोग कर सकते हैं।

वहीं Blogger पर ब्लॉग में Meta Tag जोड़ने के लिए आप इस लेख Blogger में Meta Tag कैसे ऐड करें? को पढ़ सकते हैं।

Meta Tag को कैसे चेक करें?

आपको अपने वेबपेज या किसी भी वेबपेज का Meta Tag को चेक करने के लिए उसके Source Page को देखना होगा। इसके लिए आप जिस भी वेबपेज का Meta Tag देखना चाहते हैं। उसको लैपटॉप के ब्राउजर में Open करने के बाद Ctrl + U को प्रेस करना होगा। इसके बाद नये पेज में आपके सामने उस वेबपेज Source Code आपके सामने आ जायेगा। यहाँ पर Head Section में आप उस वेबपेज के Meta Tag को देख सकते हैं।

FAQ – Meta Tag in Hindi

मेटा टैग से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न निम्नलिखित हैं।

Q1. Meta Tag क्या हैं?

Meta Tag एक प्रकार का HTML टैग है जिसमें आपके वेबपेज के बारे में जानकारी साझा की जाती है। इससे सर्च इंजनों को यह समझने में मदद मिलती है कि आपका वेबपेज किस बारे में है ताकि आपका वेबपेज Relevant सर्च रिजल्ट में दिख सकें।

Q2. Meta Tag SEO के लिए क्यों महत्वपूर्ण हैं?

मेटा टैग SEO के लिए महत्वपूर्ण हैं क्योंकि वे सुनिश्चित करते हैं कि सर्च इंजन को पता चले कि आपका Content किस बारे में है। इन Tag के आधार पर सर्च इंजन आपकी वेबसाइट को सर्च इंजन रिजल्ट पेज में प्रदर्शित करता है।

Q3. अपनी वेबसाइट पर मेटा टैग कैसे जोड़े?

मेटा टैग को सीधे HTML में जोड़ा जा सकता है। आप इन्हें (Image Alt Tags, Title Tags और Meta Descriptions) आर्टिकल लिखते समय भी जोड़ सकते हैं।

ये लेख भी पढ़े:

अंतिम शब्द – Meta Tag Kya Hai

आज के इस लेख में हमने आपको Meta Tag Kya Hai और यह SEO के लिए महत्वपूर्ण क्यों है। इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी आपको प्रदान की है। ताकि आप आपना कीमती समय इंटरनेट पर Meta Tag के बारे में सर्च करने के बारे में वर्बाद न हो।

मुझे आशा है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा। अगर इस लेख से आपकी कुछ भी मदद हुई हो तो इसे अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें।

Share To:

मेरा नाम आशीष कुमार है। मैं जिला कन्नौज उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूँ। मैं एक फुल टाइम Blogger हूँ। आपको मेरे Blog पर Tech, Blogging, Online Earning से संबंधित आर्टिकल मिलेंगे। मेरे Blog पर आने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!!!


Leave a Comment