Blog Post Me Html Code Box Kaise Add Kare: यदि आप अपने ब्लॉग में ऐसी पोस्ट को शेयर करते हैं जिनमें Html और CSS Code मौजूद होता है और जो कि दिखाई में काफी बोरिंग लगता है, तो यह लेख आपके लिए ही होने वाला है। क्योंकि आज के इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि Without Plugin Blog Post में Html Code Box कैसे Add करें? क्योंकि ब्लॉग में ज्यादा प्लगइन का उपयोग करने से ब्लॉग की स्पीड स्लो हो जाती है।
किसी भी ब्लॉग पोस्ट में Html Code Box को Add करना बहुत जरूरी होता है। फिर चाहे आपके ब्लॉग Blogger या WordPress किसी भी CMS प्लेटफॉर्म पर बना हो। जब आप अपने ब्लॉग पोस्ट में Html Code Box को Add कर देते हैं, तो आपकी पोस्ट बोरिंग नहीं दिखती है और कोई भी युजर बड़ी आसानी से इस Html या CSS Code को कॉपी कर लेता है। अगर आप भी अपने ब्लॉग पोस्ट में Code Box को Add करना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक पढ़ें:
तो चलिए ज्यादा ज्यादा समय न वर्बाद करते हुए सीधा चलते हैं अपने लेख पर और विस्तार से जानने कि कोशिश करते कि Blog Post Me Html Code Box Kaise Add Kare?
Table of Contents
Html Code Box क्या है?
जब हम किसी पोस्ट को लिखते समय Html और CSS Code को इंटर करते हैं। उस Box को Html Code Box कहा जाता है। यह विशेष प्रकार का बॉक्स होता है। जिसमें मौजूद कोड को कोई युजर आसानी से पढ़कर और समझ सकता है। इसके अलावा यह ब्लॉग को एक अच्छा View प्रदान करता है।
- Blog क्या होता है?
- Blog कैसे बनायें?
- Blog को Setup कैसे करें?
- Blog कितने प्रकार के होते हैं?
- Auto Blogging क्या होती है?
Blog Post में Html Code Box कैसे Add करें?
किसी भी Blog Post में Code Box को Add करना बहुत ही आसान है। इस लेख में हम आपको Blogger तथा WordPress दोनों की Blog Post में html Code Box कैसे Add करें? के बारे में बताने वाले हैं। अगर आप आसानी से अपने ब्लॉग पोस्ट में Code Box Add करना चाहते हैं, तो मेरे द्वारा बताये गये स्टेप्स को फॉलो करते रहें।
Blogger की Blog Post Me Html Code Box Kaise Add Kare?
Blogger की Blog Post में Html Code Box Add करने के लिए आप निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें।
Simple Code Box
Step#1 – Blogger की Blog Post में Html Code Box Add करने के लिए सबसे पहले आपको Blogger Dashboard को Log in करना होगा।
Step#2 – इसके बाद + New Post पर क्लिक करें।
Step#3 – अब बायीं तरफ पेंसिल आइकन पर क्लिक करके HTML View को सेलेक्ट करें।
Step#4 – इसके बाद आप निम्नलिखित Code को कॉपी करके जहाँ पर Code Box Add करना चाहते हैं वहाँ पर Paste करके Compose View पर क्लिक कर दें। इतना करते ही आपके ब्लॉग पोस्ट में Simple Code Box Add हो जाता है।
मेरे को html डोड डालने नहीं हो रहा है डाल रहा हूँ परन्तु नहीं ची हो रहा है
आपको कहाँ पर समस्या आ रही है