Blog Post में Last Updated On Date कैसे Show करें? (हिंदी में)

Blog Post Me Last Updated On Date Kaise Show Kare, Blog Post में Last Updated On Date कैसे Show करें: एक Blogger अपने Blog के जरिये अपने ज्ञान को इंटरनेट की मदद से युजर्स के बीच पहुंचाता है। अगर आप एक ब्लॉगर हैं, तो Blogger होने के नाते आपका यह फ़र्ज है कि आप युजर्स को Fresh और Updated Content प्रदान करें। ताकि उसे आपके ब्लॉग पर कुछ नया सीखने को मिले और वह आपके ब्लॉग पर एक बार आने के बाद उसे फिर कभी न छोड़ें।

अगर आपके ब्लॉग पर पुराना कंटेंट होगा, तो युजर एक बारे आने के बाद द्वारा आपके ब्लॉग पर नहीं आयेगा। इसलिए अपने ब्लॉग पर हमेशा ऐसी जानकारी शेयर करें जो नई और अपडेटेड हो। इसके अलावा ब्लॉग पर मौजूद पुरानी पोस्ट को Update करते रहें।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

अब यदि आप पुरानी Blog Post को Update करते हैं और Blog Post में Last Updated/Last Modified नही दिखाई देता है, तो अभी आपके ब्लॉग के लिए सही नहीं होगा। क्योंकि अब भी युजर्स को आपकी यह पोस्ट पुरानी ही लगेगी। और जिसके बाद युजर के आपके ब्लॉग को छोड़कर भी जा सकता है।

अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं, तो इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें। क्योंकि आज के इस लेख में हम आपको बताने वाले है कि Blog Post में Last Updated On Date कैसे Show करें? फिर चाहें आपका ब्लॉग Blogger.com या WordPress पर क्यों न बना हो। इस लेख को पढ़ने के बाद आप बड़ी आसानी से अपने ब्लॉग में Last Updated On Date को Show करवा सकते हैं।

तो चलिए ज्यादा समय न वर्बाद करते हुए सीधा चलते हैं अपने लेख पर और विस्तार से जानने कि कोशिश करते हैं कि Blog Post में Last Updated On Date कैसे Show करें?

Blog Post में Last Updated On Date कैसे Show करें?

Blog Post में Last Updated On Date कैसे Show करें
Blog Post Me Last Updated On Date Kaise Show Kare

किसी भी Blog Post में Last Updated On Date Show करना बहुत ही जरूरी है। इससे युजर्स तथा गुगल की नजर में आपके ब्लॉग का Content Fresh और Updated होता है। जिसके कारण युजर आपके ब्लॉग को आसानी से छोड़ता नहीं है जब तकि आपसे अच्छा उसे मिल नहीं जाता है और गूगल SERPs में आपके ब्लॉग की रैंकिंग को सुधारता है।

इस लेख में हम आपको Blogger.com तथा WordPress दोनों पर बने ब्लॉग के बारे में बतायेंगे कि कैसे आपनी Blog Post में Last Updated On Date को Show करवा सकते हैं। , तो चलिए सबसे पहले जानते हैं कि WordPress Blog में Last Updated On Date कैसे Show करें?

WordPress Blog में Last Updated On Date कैसे Show करें?

image

WordPress Blog में Last Updated On Date को Show बहुत ही आसान है। इसके लिए आप WP Last Modified Info प्लगइन का उपयोग कर सकते हैं। लेकिन हम आपको Without Plugin के Blog में Last Updated On Date कैसे Show करें? के बारे में बतायेंगे। इसके लिए आप मेरे द्वारा बताये गये स्टेप्स को फॉलो करें।

Step #1 – Theme File Editor Open करें

  • सबसे पहले आप अपने WordPress Dashboard को Log in करें।
  • इसके बाद बायीं तरफ मौजूद Menu में Appearance >> Theme File Editor पर क्लिक करें।

Step#2 – php Code Paste करें

  • इतना करने के बाद आपके ब्लॉग की Theme Html Code में खुल जायेगी। इसमें आपको दाईं तरफ मौजूद Menu में Functions.php पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद नीचे दिये गये Code को Copy करके Functions.php फाइल में सबसे नीचे Paste करना है।
  • अंत में Update File पर क्लिक करके Theme को Save कर दें। अब आप अपने ब्लॉग को Refresh करके देखें।

बधाई हो! आपके Blog Post में Last Updated On Date Show होने लगी है।

Note: अगर आपको Coding का ज्यादा ज्ञान नहीं है, तो Blog की Theme File Editor में कुछ भी करने से पहले अपने ब्लॉग का Backup जरूर लेलें।

चलिए अब जानते हैं कि Blogger Blog Me Last Updated On Date Kaise Show Kare?

Blogger Blog में Last Updated On Date कैसे Show करें?

Blogger Blog में Last Updated On Date को Show करने के लिए आप किसी भी प्रकार की प्लगइन का उपयोग नहीं कर सकते हैं क्योंकि Blogger किसी भी प्रकार कि प्लगइन स्पोर्ट नहीं करता है। इसके लिए आपको Coding के अलावा मेरे द्वारा बताये गये निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना है।

Step#1 – Post Republish करें

  • सबसे पहले आपको अपने Blogger Dashboard को Log in कर लेना है।
  • इसके बाद आपको उस ब्लॉग को सेलेक्ट कर लेना है। जिसमें आप Last Updated On Date को Show करना चाहते हैं। यदि आपके पास सिर्फ एक ही ब्लॉग है, तो स्टेप्स को Skip कर दें।
  • अब आपको बायीं तरफ मौजूद Menu में Post Option पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके ब्लॉग पर जितने भी पोस्ट पब्लिश किये जा चुके हैं उनकी पूरी लिस्ट आ जायेगी। जिसमें से आपको उस पोस्ट क्लिक करना है जिसे आप अपडेट करना चाहते हैं।
  • इतना करते ही आपके सामने पोस्ट Open हो जायेगी। जिसमें आपको दाई तरफ मौजूद Menu में Published On पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपको दो ऑप्शन देखने को मिलेंगे जिसमें से आपको Set Date And Time पर क्लिक कर देना है।
  • अब यहाँ पर आपको कलैंडर में आपको Date और Time को Update करना है।
  • इसके बाद Done पर क्लिक करें।
  • अंत में Update Button पर क्लिक करके पोस्ट को Republish कर दें।

Step#2 – Theme Edit करें

अभी आपका काम पूरा नहीं हुआ है। हाँ आपकी ब्लॉग में नया Time तो दिखने लगा होगा लेकिन उसके सामने अभी Last Updated On नही दिखा रहा होगा। इसके लिए आपको Theme को कुछ Code Patse करना होगा।

  • सबसे पहले आप Dashboard >> Theme >> Edit Html पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Edit Html File में कहीं भी क्लिक करें और Ctrl + F Press करके <data:post.dateHeader/> को Find करें।
  • अब <data:post.dateHeader/> के सामने Last Updated On को लिखकर Theme को Save कर दें। जैसे कि नीचे दिये गये कोड में दिख रहा है आपको बैसे ही करना है।
  • इसके बाद आप अपनी Blog Post को Refresh करके देखें।

बधाई हो! आपकी Blog Post में Last Updated On और Update की हुई Date Show होने लगी है।

Blog Post में Last Updated On Date Show करने के फायदे

Blog Post में Last Updated On Date Show करने के फायदे के बहुत से फायदे होते है, जो निम्नलिखित हैं।

  • सर्च इंजन में Post की रैंकिंग बेहतर होती है।
  • जब युजर्स को Updated जानकारी मिलती है, तो वह ब्लॉग को आसानी से नहीं छोड़ते हैं।
  • Blog Post पर Traffic Increase होता है। क्योंकि Updated Post को युजर्स पसंद करते हैं।
  • Blog की सर्च रैंक और उसकी वैल्यू बढ़ती है।

ये महत्वपूर्ण लेख भी पढ़ें:

अंतिम शब्द – Blog Post Me Last Updated On Date Kaise Show Kare?

आज की इस पोस्ट में हमने आपको Blog Post Me Last Updated On Date Kaise Show Kare? के बारे में सरल भाषा में और विस्तार से बताया है ताकि आप अपने ब्लॉग पोस्ट में Last Updated On Date को आसानी से Show कर सकें। अगर फिर भी आपको परेशानी हो रही है, तो आप मुझसे कमेंट करके पूंछ सकते हैं।

मुझे आशा है कि आपको यह लेख बेहद पसंद आया होगा। अगर ऐसा है, तो इस लेख को अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें। अगर आप ब्लॉगिंग सीखना चाहते हैं, तो इस ब्लॉग पर बने रहें क्योंकि इस ब्लॉग पर आपको ब्लॉगिंग के बारे में बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।

Share To:

मेरा नाम आशीष कुमार है। मैं जिला कन्नौज उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूँ। मैं एक फुल टाइम Blogger हूँ। आपको मेरे Blog पर Tech, Blogging, Online Earning से संबंधित आर्टिकल मिलेंगे। मेरे Blog पर आने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!!!


Leave a Comment