Blogger में Recent Comments Widget कैसे Add करें? [With Avtar]

Blogger में Recent Comments Widget कैसे Add करें: दोस्तों जैसा की मैंने पिछले लेख में आपको बताया था कि Blogger Blog में Widget कैसे Add करें? अगर आपने उस लेख को पढ़ा होगा तो आप बड़ी आसानी से अपने ब्लॉग में Widget को Add कर पायेंगे।

आज के इस लेख में हम आपको बतायेंगे कि आप कैसे अपने ब्लॉग में Recent Comments Widget को Add कर सकते हैं। वो भी With Avtar के साथ। तो अगर आप अपने ब्लॉग में Recent Comments Widget को जोड़ना चाहते हैं, तो इस लेख पर अंत तक बने रहें।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Comments की भी ब्लॉग/वेबसाइट में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। क्योंकि Comments के माध्यम युजर्स आपसे और आप युजर्स से Connect हो पाते हो। ब्लॉग में Recent Comments Widget लगाना बहुत जरूरी है।

तो चलिए ज्यादा समय न लेते हुए सीधा चलते हैं अपने लेख पर और विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं कि Blogger में Recent Comments Widget कैसे Add करें?

Blogger में Recent Comments Widget कैसे Add करें?

Blogger में Recent Comments Widget कैसे Add करें
Blogger में Recent Comments Widget कैसे Add करें

किसी भी Blogger Blog में Recent Comments Widget को Add करना बहुत ही आसान होता है। इसके लिए आपको बस थोड़ा-बहुत कोड़िंग का ज्ञान होना जरूरी है। अगर आपको कोड़िंग की नॉलेन नहीं है, तो चिंता बिल्कुल भी न करें आप बस मेरे द्वारा बताये गये स्टेप्स को फॉलो करते रहें।

Layout-Me-Code-Paste-Kare
Layout Me Code Paste Kare

Step#1 – Blogger Dashboard को Log in करें

सबसे पहले आपको अपने Blogger Dashboard को Log in कर लेना है। इसके लिए आपको उसी Gmail ID का उपयोग करना जिससे आपने अपना ब्लॉग बनाया था।

Step#2 – Blog Select करें

इसके बाद आपको Blog को Select करना है। जिसमें आप Recent Comments Widget को Add करना चाहते हैं। यदि आपके पास सिर्फ की ब्लॉग है, तो आप इस स्टेप्स को Skip कर सकते हैं।

Step#3 – Layout पर क्लिक करें

अब आपको बायीं तरफ मौजूद Menu में Layout पर क्लिक करना है।

Step#4 – Add a Gadget क्लिक करें

इसके बाद आपको जिस भी स्थान पर Recent Comments Widget को Add करना है। वहाँ पर मौजूद Add a Gadget क्लिक करें।

Step#5 – HTML/JaveScript को Select करें

Add a Gadget क्लिक करते ही आपके सामने Gadget की पूरी लिस्ट आ जायेगी। जिसमें आपको HTML/JaveScript को सेलेक्ट करना है।

Step#6 – Code को Copy और Paste करें

इसके बाद आपने एक Window खुलेगी। जिसमें आपको Title में Recent Comments और Content में नीचे दिये कोड़ को Copy करके Paste करना है।

Step#7 – Save पर क्लिक करें

इतना सब कुछ करने के बाद अंत में Save पर क्लिक करें।

बधाई हो! इतना सब कुछ करने के बाद आपके ब्लॉगर ब्लॉग में Recent Comments Widget Add हो चुका है। वो भी With Avtar के साथ।

ये महत्वपूर्ण लेख भी पढ़ें:

अंतिम शब्द – Blogger Me Recent Comments Widget Kaise Add Kare

आज के इस लेख में हमने आपको Blogger में Recent Comments Widget कैसे Add करें? के बारे में सरल भाषा में बताया है ताकि आप आसानी से अपने ब्लॉगर ब्लॉग में Recent Comments Widget को Add कर सकें। अगर फिर भी आपको परेशानी आ रही है, तो आप मुझसे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

मुझे आशा है कि आपको यह लेख बेहद पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें। Blogger.com पर बने Blog के बारे में सम्पूर्ण जानकारी पाने के लिए आप इस ब्लॉग की Blogger Category को पढ़ सकते हैं।

Share To:

मेरा नाम आशीष कुमार है। मैं जिला कन्नौज उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूँ। मैं एक फुल टाइम Blogger हूँ। आपको मेरे Blog पर Tech, Blogging, Online Earning से संबंधित आर्टिकल मिलेंगे। मेरे Blog पर आने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!!!


Leave a Comment