Benefits of Blogging in Hindi: Blogging के Top 17 फायदे

Benefits of Blogging in Hindi: अगर आप अपना Blog बना चुके हैं या Blogging करने के बारे में सोच रहे हैं, तो यह Decision आगे चलकर आपकी Life को पूरी तरह से बदलने वाला है। क्योंकि आज के समय में Blogging Industry बहुत तेजी से Grow कर रही है। आज लाखों ब्लॉगर्स अपने ब्लॉग पर हर रोज कुछ नया Content पब्लिश करते हैं और उससे अच्छा खासा पैसा कमाते हैं।

हाँलाकि Blogging में एक समय ऐसा भी आता है जब कितना भी हिम्मती Bloggers क्यों न हो उसकी हिम्मत टूटने लगती है और जो ब्लॉगर्स अपनी हिम्मत हार जाते हैं। उनकी यह ब्लॉगिंग में सबसे बड़ी भूल होती है। इसके अलावा जो ब्लॉगर्स इस परिक्षा में पास हो जाता है। वह आगे चलकर ढेर सारा पैसा और नाम कमाता है। क्योंकि ब्लॉगिंग में सफलता धीरे-धीरे मिलती है। इसमें सफलता पाने के लिए कम से कम 6 महीने से 1 साल भर का समय लग जाता है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

अगर आप एक बार जी-जान से ब्लॉगिंग करने में लग जाते हैं, तो इसमें नाम और पैसे के साथ और बहुत सी ऐसी Skill Develop कर सकते हैं। जिनकी भविष्य में बहुत ज्यादा डिमांड होने वाली है।

आज का हमारा ये लेख उन युजर्स और ब्लॉगर्स के लिए जो ब्लॉगिंग के Power को नहीं जाते हैं। इस लेख में हम आपको ब्लॉगिंग के 17 ऐसे फायदों (17 Benefits of Blogging in Hindi) के बारे में बतायेंगे। जिन्हे जानने के बाद आप ब्लॉग बनाना चाहेंगे या आपके पास पहले से ही ब्लॉग है, तो आप बीच में ब्लॉगिंग नहीं छोड़ेंगे।

तो चलिए ज्यादा समय न वर्बाद करते हुए सीधा चलते हैं अपने लेख पर और Blogging करने के Top 17 फायदे – Benefits of Blogging in Hindi के बारे में विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं।

Table of Contents

Blog क्या है?

Benefits of Blogging in Hindi
Benefits of Blogging in Hindi

अगर आप नये हैं, तो आपको Blogging के फायदे से पहले यह जानना बहुत जरूरी है कि Blog क्या है? ब्लॉग को आप सरल भाषा में Online Dairy कह सकते हैं। जिसमें लोग अपना ज्ञान, अनुभव, विचार आदि को इंटरनेट की मदद से दुनिया भर के लोगों तक पहुंचाते हैं।

ब्लॉग बनाने के सबके अपने-अपने मकसद होते हैं, अब अगर अपना ब्लॉग बनाकर उस नॉलेज शेयर करके उससे पैसे कमाने चाहते हैं, तो आपको उस पर बहुत ज्यादा मेहनत करनी होगी। इसके लिए आपको ब्लॉग पर नियमित रूप से पोस्ट लिखना होगा, पोस्ट में SEO करना होगा, ट्रैफिक लाने के लिए ब्लॉग का प्रोमोट करना आदि सब कुछ करना होगा। एक ब्लॉगर अपने ब्लॉग पर जो भी कुछ करता है। उसे ब्लॉगिंग कहा जाता है। आप इस लेख में सीख रहें हैं Benefits of Blogging in Hindi के बारे में।

Blogging क्यों करें?

अब सवाल आता है कि Blogging क्यों करें? आप कुछ भी करते हो जैसे, Job करते हो, पढ़ाई करते हो या आप Housewife हैं। मेरे कहने का मतलब आप कुछ भी हो या करते हो। उसके साथ पार्ट टाइम में आप Blogging कर सकते हैं। ब्लॉगिंग से आप अपने ज्ञान के माध्यम से लोगों की मदद कर सकते हैं।

अपने जुनून को लोगों के बीच में शेयर कर सकते हैं। अपने विचार लोगों को बता सकते हैं। ब्लॉगिंग की मदद से आप नाम और पैसा दोनों कमा सकते हैं। इसलिए आपको पार्ट टाइम में ब्लॉगिंग जरूर करनी चाहिए। तो चलिए अब जानते हैं Benefits of Blogging in Hindi के बारे में.

Top 17 Blogging के फायदे

जब कोई नया Blogger अपना ब्लॉग बनाता है, तो शुरूआत में वह बहुत ही ज्यादा मोटिवेट होता है। उसके दिमांग में तरह-तरह के ख्याल आते हैं कि वह ब्लॉग से कितना सारा पैसा कमा सकता है ब्लॉग से पैसे आने के बाद वह Job छोड़ देगा और भी बहुत कुछ। लेकिन वह समय के साथ धीरे-धीरे डिमोटिवेट होने लगता है क्योंकि वह शुरूआत में Blogging के फायदे और इसमें सफल होने में कितना समय लगता है इसके बारे में नहीं जानता है।

Blogging के फायदे जानने के लिए आप इस लेख को अंत तक पढ़ते रहें। मुझे आशा है कि आप Blogging के फायदे जानने के बाद आप एक बार फिर डिमोटिवेट से मोटिवेट हो जायेंगे और ब्लॉगिंग में दुगुनी ताकत से काम करना शुरू कर देंगे। तो चलिए विस्तार से जानते हैं Benefits of Blogging in Hindi के बारे में.

#1 – Writing Skill में सुधार होता है

किसी ब्लॉग को बनाने के बाद उसे सफल बनाने के लिए उस पर नियमित रूप पर आर्टिकल लिखना जरूरी होता है। ब्लॉग पर जो भी आर्टिकल लिखे जाते हैं वो युनिक और High Quality वाले होने चाहिए। आप जब लगातार ऐसा करते हैं, तो इससे आपकी Writing Skill में बहुत ज्यादा सुधार होता है। जिसके बाद आपके पास लिखने की कला हो जाती है। जो आप से कभी-भी कोई नहीं छीन सकता है।

#2 – अपनी Blogging Niche में Expert बनते हैं

आप जिस भी Niche अपना ब्लॉग बनाते हैं। उस पर युनिक और High Quality आर्टिकल लिखने के लिए काफी रिसर्च करना पड़ता है। इसके अलावा आर्टिकल से संबंधित बहुत सी जानकारी एकत्रित करनी पड़ती है। एक बिषय पर लगातार रिसर्च करने से धीरे-धीरे उस बिषय में ज्ञान बढ़ता रहा है और एक समय ऐसा आता है जब आप अपनी Blogging Niche में Expert बन जाते हैं। जो भविष्य में आपके लिए बहुत फायदेमेंद साबित होता है क्योंकि जब आप किसी बिषय में Expert बन  जाते हैं, तो लोग आप से मदद मांगते हैं और उनकी मदद करने के अच्छा पैसे चार्ज कर सकते हैं।

#3 – आप Boss फ्री Life जीते हैं

आप अपना ब्लॉग बनाकर उस पर लगातार मेहनत करके उससे लाखों रूपये महीने के कमा सकते हैं। जिसके बाद आपको भविष्य में कभी नौकरी करनी की अवश्यकता नहीं होगी और आप अपनी पूरी लाइफ Boss फ्री के जी सकते हैं। क्योंकि इसके बाद आप खुद के बॉस बन जाते हैं। ब्लॉगिंग में आप 1 से 2 साल तक लगातार काम करते हैं, तो आपको खुद का बॉस बनने से कोई भी नहीं रोक सकता है।

#4 – अपना नाम बना सकते हैं

जब आप अपने ब्लॉग पर सही और सटीक जानकारी प्रदान करते हैं, तो आपके ब्लॉग पर आने वाले युजर्स आपके द्वारा प्रदान की गई जानकारी को पसंद करते हैं। इसके बाद वे आपके ब्लॉग को पहचानने लगते हैं। ब्लॉगिंग में जल्दी पहचान बनाने के लिए आप अपनी Blogging Niche से संबंधित Expert से मिलकर उनसे नई-नई जानकारी सीखकर अपने ब्लॉग पर अपने युजर्स के साथ शेयर कर सकते हैं। जिसके बाद आपके ऊपर युजर्स का विश्वास और अधिक बढ़ता है।

#5 – आप नई चीजें सीखेंगे

एक बार जब आप ब्लॉगिंग शुरू कर देते हैं, तो युजर्स को नई-नई जानकारी प्रदान करने के लिए नई-नई चीजों को सीखना पढ़ता है। जिसके कारण आप नई स्किल और चीजों को सीख सकते हैं। जैसे – वेब डिजाइनिंग, SEO Expert, Digital Marketing, Affiliate Marketing आदि। इन सभी स्किल की आज के समय में काफी डिमांड है। जिनका उपयोग आप भविष्य में पैसे कमाने के लिए कर सकते हैं।

#6 – Technology का ज्ञान बढ़ेगा

जब आप ब्लॉग को स्टार्ट करते हैं, तो आपको बहुत सारा Technology का ज्ञान हो जाता है। जो आपको पहले बिल्कुल भी नहीं था। इसी तरह ब्लॉग पर काम करते-करते आपका Technology ज्ञान बढ़ता रहता है। जिसके बाद आप युजर्स को इसकी जानकारी प्रदान करने लगते हो।

#7 – आप नये लोगो से जुड़ेगे

एक ब्लॉग के माध्यम से आप दुनियाभर के नये-नये लोगों से जुड़ते हैं। क्योंकि जब वे आपके ब्लॉग पर आते हैं और उन्हे आपकी जानकारी पसंद आती है, तो वे आपके ब्लॉग को फॉलो करने के साथ-साथ आपको सोशल मीडिया पर भी फॉलो करते हैं। जिसके बाद आपके पास बड़ी मात्रा में Target ऑडियंस बन जाती है। जिसका फायदा आप Affiliate Marketing में उठा सकते हैं।

#8 – Event में Invite किया जायेगा

एक बार जब आप ब्लॉगिंग में सफलता हाँसिल कर लेते हैं, तो बड़े-बड़े Event में बोलने के लिए आपको Invite किया जायेगा। जिसमें आपको कालेज, स्कूल में पढ़ने वाले स्टूडेंट को बताना है कि आप कैसे अपने जीवन में सफलता हाँसिल कर सकते हैं। जिसके बाद आपको और भी बहुत से लोग पहचानने लगेंगे और उस स्कूल और कॉलेज के स्टूडेंट भी फॉलो करने लगेंगे।

#9 – आप बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं

आप ब्लॉग बनाकर उस पर लगातार मेहनत से काम करके बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं। ब्लॉगिंग से पैसे कमाने की कोई लिमिट नहीं होती है। आप एक ब्लॉग से महीने के लाखों रूपये कमा सकते हैं।

#10 – आप दूसरों की मदद कर सकते हैं

आप ब्लॉग बनाकर लोगों की मदद कर सकते हैं। आप अपने ब्लॉग में कमेंट करके सवाल करने वाले युजर्स के प्रश्नों को हल करके उनकी मदद कर सकते हैं। इसके अलावा जब आप एक बाद ब्लॉग से पैसे कमाने लगें तो आप पैसे से गरीबों की मदद कर सकते हैं। क्योंकि आज के समय में बहुत से ऐसे लोग हैं, जिन्हे आज भी दो वक्त का खाना नसीब नहीं होता है। आप उनकी मदद कर सकते हैं।

#11 – आपकी Life अनुशासित होगी

ब्लॉगिंग में सफलता पाने के लिए Hard Work की अवश्यक्ता होती है। कोई आलसी इंसान कभी-भी ब्लॉगिंग में सफल नहीं हो सकता है। क्योंकि एक ब्लॉग को सफल बनाने के लिए इसमें नियमित रूप से आर्टिकल लिखने होते हैं, आर्टिकल को लिखने के लिए बहुत रिसर्च करना पड़ता है तथा आर्टिकल को गूगल सर्च में लाने के लिए SEO करना पड़ता है। तब जाकर किसी भी ब्लॉग में Organic Traffic आता है।

इतना सब कुछ करने के लिए आपको अपनी लाइफ को अनुशासित करना पड़ता है और लगातार ऐसा करने आपकी लाइफ अनुशासित हो जाती है। अनुशासन आपके जीवन के हर मोड़ में फायदेमंद होता है।

#12 – आपकी Credibility बढ़ती है

जब आप अपने ब्लॉग पर सही जानकारी प्रदान करते हैं। जिससे युजर्स की मदद होती है, तो उनका आपके ऊपर विश्वास बढ़ता है। जिससे आपकी Credibility और बढ़ जाती है। क्योंकि आप हमेशा से Research करते हैं। जिससे आपकी किसी भी समस्या को लेकर Understanding बढ़ जाती है। आप हमेशा यही चाहते हैं कि आप किसी भी मदद बेहतर ढ़ग से करें। जिसका असर आपकी Credibility पर पड़ता है।

#13 – आप हमेशा Happy रहेंगे

एक बार जब आप ब्लॉग बनाकर उससे लोगों की मदद और पैसे कमाने लगते हैं, तो आप हमेशा खुश रहते हैं। क्योंकि किसी भी इंसान को खुश रखने के लिए ये दोनों चीजें बहुत जरूरी होती हैं।

#14 – आप Content Creator बन सकते हैं

ब्लॉग पर आर्टिकल लिखते-लिखते एक समय ऐसा आता है जब आप एक बहुत ही बेहतरीन Content Creator बन जाते हैं। जिसके बाद आप कहीं पर भी लिखकर आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

#15 – खुद का Brand बना सकते हैं

एक ब्लॉग बनाकर उस ब्लॉगिंग करके आप खुद का ब्रांड बना सकते हैं। बस इसके लिए आपको 1 से 2 साल तक बहुत मेहनत करनी होगी। उसके बाद ऐसा समय आ आयेगा जब लोग आपको आपके नाम से जानने लेंगे क्योंकि तब आप खुद का ब्रांड बन चुके होंगे।

#16 – Best नौकरी पा सकते हैं

एक बार ब्लॉगिंग में सफलता हाँसिल करने के बाद आप अपनी स्किल से कोई अच्छी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। अगर आप करना चाहें तो। क्योंकि ब्लॉगिंग करते आप कई सारी स्किल को सीख जायेंगे जिनकी भविष्य में बहुत ज्यादा डिमांड होने वाली है।

#17 – Local Business को जल्दी Grow कर सकते हैं

आप Blogging की मदद से अपने बिजनेस को आसानी से ऑनलाइन ला सकते हैं और जल्दी से Grow कर सकते हैं। मेरी में यदि आपका कोई बिजनेस है, तो आप ब्लॉगिंग जरूर करें।

FAQ- Benefits of Blogging in Hindi

ब्लॉगिंग से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर निम्नलिखित हैं।

Q1 – Blogging से कितने पैसे कमाये जा सकते हैं?

ब्लॉगिंग से पैसे कमाने की कोई लिमिट नहीं है। आप ब्लॉग पर जैसा काम करेंगे बैसा पैसा कमायेंगे।

Q2 – क्या मोबाइल से ब्लॉगिंग की जा सकती है।

जी हाँ! आप मोबाइल से ब्लॉगिंग कर सकते हैं। मोबाइल से ब्लॉगिंग कैसे करें? जानने के लिए आप इस लेख को पढ़ सकते हैं।

Q3 – Blog बनाने में कितना खर्चा आता है?

ब्लॉग बनाने के लिए 3000 से 4000 रुपये खर्च होते हैं?

Q4 – 2024 में Blogging कैसे सीखें?

आप फ्री में ब्लॉगिंग सीखकर उससे पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आप Blogging कैसे सीखें? लेख को पढ़ सकते हैं।

Q5 – Successful Blogger कितने रुपये महीने के कमाते हैं?

Successful Blogger महीने के लाखों रुपये कमाते हैं और मैं सिर्फ ऐसे ही नहीं कह रहा हूँ क्योंकि कई ऐसे ब्लॉगर मेरी नजर में हैं, जो इतना कमाते हैं।

Q6 – Blogging में सफलता पाने में कितना समय लगता है?

Blogging में सफलता पाने के लिए आपको कम से कम 6 महीने 1 साल तक का समय लग सकता है। इसलिए आप ब्लॉगिंग करते समय कभी भी डिमोटीवेशन ना हों। अगर आप सही तरीके से काम रहे हैं, तो ब्लॉगिंग में आपको सफलता जरूर मिलेगी। ये मेरा वादा है आपसे।

ये महत्वपूर्ण लेख भी पढ़ें:

अंतिम शब्द – Benefits of Blogging in Hindi

आज के इस लेख में हमने आपको Benefits of Blogging in Hindi के बारे में विस्तार से बताया है। ताकि आप ब्लॉग बनाने से पहले ही ये जानन ले ब्लॉगिंग के क्या-क्या फायदे हैं। जिसके बाद आप कभी-कभी डिमोटिवेशन न हो और लगातार मन लगाकर ब्लॉगिंग करते रहें। यदि ब्लॉगिंग से संबंधित आपके पास कोई सवाल है, तो आप मुझसे कमेंट करके पूंछ सकते हैं। हम हर संभव आपकी मदद करेंगे।

मुझे आशा है कि आपको यह लेख Benefits of Blogging in Hindi बेहद पसंद आया होगा। अगर ऐसा है, तो इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें। अगर आप ब्लॉगिंग को लेकर सीरियस हैं, तो आप इस ब्लॉग पर बने रहें क्योंकि हम हर रोज ब्लॉगिंग से संबंधित आर्टिकल पब्लिश करते रहते हैं।

Share To:

मेरा नाम आशीष कुमार है। मैं जिला कन्नौज उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूँ। मैं एक फुल टाइम Blogger हूँ। आपको मेरे Blog पर Tech, Blogging, Online Earning से संबंधित आर्टिकल मिलेंगे। मेरे Blog पर आने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!!!


Leave a Comment