Blogger में Custom Robots Header Tags Setting कैसे करें?

Custom Robots Header Tags in Hindi: Blogger.com पर फ्री ब्लॉग बनाने के बाद ब्लॉगर में SEO Setting को अच्छी तरह से Setup करना बहुत जरूरी है। किसी भी ब्लॉग की सफल के पीछे SEO का पूरा योगदान होता है। SEO में जितनी भी Setting होती हैं वह सभी बहुत ही फायदेमंद होती हैं। जिसके कारण हम इस लेख में Blogger में Custom Robots Header Tags Setting कैसे करें? के बारे में बतायेंगे।

SEO की मदद से हम अपनी ब्लॉग पोस्ट को इस तरह से Optimize करते हैं कि सर्च इंजन के बोट्स उन्हे आसानी से क्रॉल कर सकें। जब सर्च इंजन के बोट्स हमारी पोस्ट को जितनी जल्दी और आसानी से क्रॉल कर लेंगे तो सर्च इंजन उतनी ही जल्दी हमारी पोस्ट को इंडेक्स भी कर देता है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Blogger पर बने ब्लॉग में SEO की बहुत Setting होती हैं। जिनके बारे में हम आपके लिए बारी-बारी से लेख के माध्यम से बता रहे हैं। आज के इस लेख में आप जानेंगे कि Blogger Me Custom Robots Header Tags Setting Kaise Kare? इसके अलावा आप इस लेख में बहुत कुछ जानेंगे। जिसके कारण इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।

अगर आप Blogger की पूरी SEO Setting के बारे में सीखने चाहते हैं, तो आप इस ब्लॉग की Blogger कैटागिरी में जाकर SEO Setting के बारे में डिटेल में सीख सकते हैं।

तो ज्यादा समय न वर्बाद करते हुए सीधा चलते हैं अपने लेख पर और विस्तार से जानने कि कोशिश करते हैं कि Blogger में Custom Robots Header Tags Setting कैसे करें?

Custom Robots Header Tags क्या है?

Blogger में Custom Robots Header Tags Setting कैसे करें
Blogger में Custom Robots Header Tags Setting कैसे करें

Custom Robots Header Tags की मदद से सर्च इंजन बोट्स को यह बताया जाता है कि उन्हे सर्च इंजन रिजल्ट पेज में क्या इंडेक्स करना है और क्या इंडेक्स नहीं करना है।

यह तो आपको पता ही होगा कि सर्च इंजन में Crawling तथा Indexing का काम कोई इंसान नहीं करता है। इस को काम करने के लिए सभी सर्च इंजनों ने अपने-अपने प्रोग्राम बनाये हैं। जिन्हे वेब क्रॉलिंग या बोट कहा जाता है। इन्हे स्पाइडर भी कहा जाता है।

जब आप अपने ब्लॉग पर कुछ भी प्रोसेस करते हो तो उसके इंडेक्स करने के लिए सर्च इंजन बोट्स अपने स्पाइडर को भेजता है। यह स्पाइडर आपके ब्लॉग पर आते ही सबसे Robots Meta Tags को ही स्कैन करते हैं।

आप अपनी इस रोबोट मेटा टैग में स्पाइडर को जो भी निर्देश देते हैं। वह उसी तरह आपके ब्लॉग के साथ व्यवहार करता है। मलतब आपके ब्लॉग की किस पोस्ट को इंडेक्स करना है और किस पोस्ट को इंडेक्स नहीं करना है।

Blogger में Custom Robots Header Tags क्यों जरूरी हैं?

यह बहुत ही महत्वपूर्ण सवाल है कि Blogger में Custom Robots Header Tags क्यों जरूरी हैं? मान लिजिए आपके ब्लॉग में कोई ऐसी पोस्ट या पेज है, जिसकी जानकारी किसी भी युजर्स के लिए Helpful नहीं है। जिसके कारण आप चाहते हैं कि वह पोस्ट सर्च इंजन में इंडेक्स न हो क्योंकि सर्च इंजन के बोट्स के निश्चित समय के लिए किसी भी ब्लॉग अथवा वेबसाइट को क्रॉल करने के लिए आते हैं। इस समय को Crawl Budget कहा जाता है।

अब अगर इंजन क्रॉल आपके ब्लॉग की सभी पोस्ट और पेज को क्रॉल करेगे, तो वह समय की कमी के कारण आपके ब्लॉग की महत्वपूर्ण पोस्ट और पेज को क्रॉल नहीं कर पायेगा। इस समस्या से बचने के लिए Blogger में Custom Robots Header Tags का उपयोग करना बहुत जरूरी होता है।

Custom Robots Header Tags में Use होने वाले Tags

Custom Robots Header Tags में उपयोग होने वाले जितने भी Tags हैं। उनका क्या मतलब होता है। यह जानने के लिए आप नीचे वाली सारणी पढ़ें।

TagsWorks
1. Allइस Tag का उपयोग करने से आप सर्च इंजन को यह निर्देश देते हैं कि आपके ब्लॉग पर जितनी भी कंटेंट है उसे क्रॉल और इंडेक्स किया जाये।
2. Noindexइस Tag का उपयोग करने से आप सर्च इंजन को यह निर्देश देते हैं कि आपके ब्लॉग पर जितनी भी कंटेंट है उसे क्रॉल और इंडेक्स नही किया जाये।
3. Nofollowअगर आप इस Tag का उपयोग करते हैं तो सर्च इंजन आपके ब्लॉग अथवा पोस्ट में मौजूद Link को फॉलो नहीं करता है।
4. Noneइस Tag का उपयोग करने से सर्च इंजन आपके ब्लॉग पर मौजूद किसी भी कंटेंट को न तो फॉलो करेगा और न इंडेक्स करेगा।
5. Noarchiveसर्च इंजन आपकी एक कॉपी सेव रखता है, जब कभी आपकी वेबसाइट उपलब्ध नहीं होता है, तो सर्च इंजन इस कॉपी की मदद से युजर को आपकी वेबसाइट पर भेज देता है। अगर आप चाहते हैं कि सर्च इंजन ऐसा न करें तो आप इस आप इस Tag का उपयोग कर सकते हैं।
6. No Snippetहम जब भी सर्च इंजन में अपनी Query सर्च करते हैं, तो रिजल्ट पेज कई वेबसाइट आ जाती हैं। जिनमें Title, URL और Description दिखाई देता है। Description को Snippet कहा जाता है। यदि आप चाहते हैं कि आपके ब्लॉग Description दिखाई न दे तो आप इस Tag का उपयोग कर सकते हैं।
7. Noodpइस Tag का उपयोग करना बहुत जरूरी है। खासकर जिन पेजों को आप क्रॉल अथवा इंडेक्स करवाना चाहते हैं। क्योंकि इसका उपयोग करने से सर्च इंजन पोस्ट के Meta Tag को Read नही करता है। और आप जब इसका उपयोग नहीं करते हैं तो सर्च इंजन आपके ब्लॉग पर डुप्लीकेट टाइटल और डिस्क्रिप्शन दिखाता है। जो कि SEO के लिए बहुत बुरा होता है।
8. Notranslateअगर आप चाहते हैं कि युजर आपकी वेबसाइट को किसी दूसरी भाषा में translate न कर सके तो आप इस टैग का उपयोग करें। क्योंकि इस टैग का उपयोग करने से translate का ऑप्शन छिप जाता है।
9. Noimageindexअगर आप चाहते हैं कि आपके ब्लॉग की इमेज सर्च इंजन में इंडेक्स न हो तो आप इस Tag का उपयोग कर सकते हैं।
10. Unavailable_Afterअगर आप चाहते हैं कि आपके ब्लॉग की पोस्ट कुछ समय बाद इंडेक्स न हो और सर्च में दिखना बंद कर दें, तो इसके लिए आप इस Tag का उपयोग कर सकते हैं।
Custom Robots Header Tags in Hindi

Blogger में Custom Robots Header Tags Setting कैसे करें?

Blogger में Custom Robots Header Tags Setting करना बहुत आसान है, बस आप मेरे द्वारा बतायें गये स्टेप्स को फॉलो करते रहें क्योंकि यहाँ पर आपने एक भी गलती कर दी तो सर्च इंजन पर पड़ता है। तो चलिए शुरू करते हैं।

Step#1 – Custom Robots Header Tags को On करें

Custom Robots Header Tags को On करें
  • सबसे पहले आपको अपने Blogger Dashboard में Log in हो जाना है।
  • इसके बाद आपको Settings >> Crawlers and Indexing में जाना होगा।
  • यहाँ पर आपको Enable Custom Robots Header Tags को On करना है।

इस ऑप्शन को On करते ही इसके नीचे के तीनों ऑप्शन Show हो जायेंगे। ये ऑप्शन निम्नलिखित हैं।

  • Home Page Tags
  • Archive and Search Page Tags
  • Post And Page Tags

Step#2 – Home Page Tags Setting

Home Page Tags Setting

Home Page Tags पर क्लिक करने के बाद आपके सामने पेज Open होगा। जिसमें आपको वही 10 Tags देखने को मिलेंगे जिनके बारे में आपने ऊपर सारणी में पढ़ा है। इन ऑप्शन का सही ढ़ंग से चयन करें क्योंकि यहाँ पर आप जो भी करेंगे उसका प्रभाव सर्च इंजन पर पड़ता है।

  • All को Enable करें।
  • Noodp को Enable करें।
  • अंत में Save पर क्लिक करके Setting को सुरक्षित करें।

Step#3 – Archive and Search Page Tags Setting

Archive and Search Page Tags Setting

Home Page Tags की सेटिंग को पूरा करने के बाद आपको Archive and Search Page Tags पर क्लिक करना होगा। यहाँ पर भी आपके सामने वैसा ही पेज आ जायेगा जैसा कि Home Page Tags में आया था। इसमें भी आपको सही-सही ऑप्शन का चयन करना है।

  • इसमें सबसे पहले आपको Noindex को Enable करना है।
  • इसके बाद आपको Noodp को  Enable करना है।
  • अंत में Save पर क्लिक करके सेटिंग को सुरक्षित करना है।

Step#4 – Post And Page Tags

Post And Page Tags

आप जैसे ही Post And Page Tags सेटिंग पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपके सामने पिछली दोनों सेटिंग की तरह एक पेज Open हो जायेगा।

  • इसमें सबसे पहले ऊपर वाले ऑप्शन All को Enable करें।
  • Noodp ऑप्शन को Enable करें।
  • Save पर क्लिक करके सेटिंग को सुरक्षित करें।

आप मेरे द्वारा बताये गये इन स्टेप्स की मदद से Blogger में Custom Robots Header Tags Setting कर सकते हैं।

Post और Page पर Custom Robot Tags कैसे Edit करें?

जब आप किसी पोस्ट को लिखते हैं या उसे Edit करते हैं, तो दाई तरह आपको Custom Robot Tags के एक ऑप्शन देखने को मिल जायेगा। इस पर क्लिक करके आप अपनी पोस्ट के Custom Robot Tags को Edit कर सकते हैं। जैसा की नीचे दी गई इमेज में दिख रहा है।

Custom Robot Tags

ये महत्वपूर्ण लेख भी पढ़ें:

अंतिम शब्द – Blogger Me Custom Robots Header Tags Setting Kaise Kare

आज के इस लेख में हमने आपको Blogger में Custom Robots Header Tags Setting कैसे करें? के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की है। ताकि आप अपना किमती समय इस बिषय से संबंधित जानकारी हासिल करने में वर्बाद न करें।

मुझे आशा है आपको यह लेख बहुत पसंद आया होगा। अगर ऐसा है, तो इस पोस्ट को अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें। इस बिषय से संबंधित से अगर आपके मन में कोई सवाल है, तो मुझसे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

Share To:

मेरा नाम आशीष कुमार है। मैं जिला कन्नौज उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूँ। मैं एक फुल टाइम Blogger हूँ। आपको मेरे Blog पर Tech, Blogging, Online Earning से संबंधित आर्टिकल मिलेंगे। मेरे Blog पर आने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!!!


Leave a Comment