Chat GPT Kya Hai और Chat GPT कैसे काम करता है?

Chat GPT Kya Hai: दुनिया बहुत तेजी से बदल रही है और इस बदलती दुनिया का सबसे बड़ा कारण Technology है क्योंकि ये टेक्नोलॉजी हर किसी पर अपना प्रभाव डालती है। इसके अलावा Technology में लगातार नये-नये Innovation होते रहते हैं। अभी हाल ही में टेक्नोलॉजी में AI यानी की Artificial Intelligence का Innovation हुआ है।

Open AI कंपनी ने जब से Chat GPT नाम का एक AI लांच किया है। तब से लोगों के मन में बहुत सारे जैसे Chat GPT क्या है? Chat GPT काम कैसे करता है? Chat GPT का इस्तेमाल कैसे करें? Chat GPT के फायदे और नुकसान क्या हैं? Chat GPT से पैसे कैसे कमायें? क्या Chat GPT इंसानों की नौकरी खत्म कर देगा? आदि सवाल आ रहे हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

यदि आप के मन में भी Chat GPT को लेकर कुछ ऐसे ही सवाल आ रहे हैं, तो आप इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें क्योंकि इस लेख में आपको उन सभी सवालों के जवाब मिल जायेंगे, जो आपके दीमांग में चल रहे हैं, तो चलिए ज्यादा समय न लेते सीधा चलते हैं अपने लेख पर और विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं कि Chat GPT Kya Hai और Chat GPT कैसे काम करता है?

Chat GPT क्या है? (Chat GPT Kya Hai)

Chat GPT Kya Hai
Chat GPT Kya Hai

Chat GPT एक Artificial Intelligence लर्निंग बेस्ड चैटबॉट Model है या कहें, तो यह एक AI Tool है। जिसे 30 नवंबर 2022 को Open AI कंपनी ने लांच किया था। यह एक ऐसा Chat Boat है जहाँ पर युजर्स को On Time अपने Question का Answer मिलता है। जिसके कारण लोगों को लगता है कि यह सर्च इंजन के मामले में गूगल को पीछे छोड़ देगा। जिसे तरह आप WhatsApp पर चैटिंग करते हैं ठीक उसी तरह आप यहाँ पर अपने सवालों के जवाब पाते हैं।

Chat GPT पर आप अपने अकाउंट बनाकर किसी भी प्रकार के सवाल का जवाब Text में पा सकते हैं। जिसमें आपको विस्तारपूर्वक सारी जानकारी प्रदान की जायेगी। इसके अलावा आप इसकी मदद से HTML/CSS आदि Programming के कोड़ भी Generate कर सकते हैं। आप Chat GPT में जो भी सर्च करते हैं उसे कई अन्य भाषाओं में Translate कर सकते हैं यह फीचर आपको इसमें मिलता है।

जिस तरह आप किसी सर्च इंजन का इस्तेमाल करते हैं ठीक उसी तरह आप इसका भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यहाँ पर आपको आपके सवाल का जवाब सीधा मिलेगा, लेकिन वे पूरी तरह से सही हैं, इसकी अभी पूरी तरह से गारंटी नहीं है।

कंपनी ने ChatGPT को शुरुआत में शुरूआत में सिर्फ English भाषा के लिए बनाया था, लेकिन अब यह 40 भाषाओं को सपोर्ट करता है। ChatGPT GPT-3.5 और GPT-4 कंपनी के मूलभूत GPT Model की एक सीरीज है।

ChatGPT लागों के बीच में इतना पॉपुलर हुआ किस इसके लांच के 5वें ही दिन 10 लाख युजर्स बन गये थे। वहीं Instagram पर इतने युजर्स होने के लिए 2 महीने 15 दिन तथा Netflix पर इतने युजर्स होने के लिए पूरे 3 साल 6 महीने लगे थे।

Chat GPT का Full Form क्या है?

ChatGPT दो शब्दों से मिलकर बना है। पहला Chat तथा दूसरा GPT।

Chat का मतलब तो आपको पता ही होगा क्योंकि आप दिन में किसी न किसी से Chatting करते होंगे। Chat का मतलब होता है किसी से Online या Offline बात करना, तो वहीं दूसरा शब्द GPT तीन अक्षर से बना है। जिनके अपने-अपने निम्नलिखित मतलब हैं।

  • G – Generative (जिसका मतलब होता है बनाने या जनरेट करने वाला)
  • P – Pre-Trained (जिसका मतलब होता है पहले से प्रशिक्षित किया गया)
  • T – Transformer (जिसका मतलब होता है एक ऐसी लर्निंग मशीन मॉडल जो दिये गये Text को समझ लेती है)

ChatGPT की फुल फॉर्म को पढ़कर आप अच्छे से समझ गये होंगे कि Chat GPT Kya Hai?

Quick Summery – Chat GPT Kya Hai

NameChat GPT
CategoryArtificial Intelligence Based Chatbot
AuthorOpen AI
Release Date30 Nov. 2022
CEOSam Altman
LicenseFree of Cost Right Now
Official WebsiteChat.openai.com
Chat GPT Kya Hai in Hindi

Chat GPT का मालिक कौन है?

Chat GPT की शुरूआत साल 2015 में Elon Musk और Sam Altman ने Open AI कंपनी के रूप में की थी। तब यह कंपनी गैर-लाभकारी कंपनी थी। इसके बाद साल 2019 में माइक्रोसॉफ्ट ने Open AI में 49.9% हिस्सेदारी खरीद ली थी। जिसके बाद यह Capped Profit कंपनी बन गई, लेकिन इसके बाद भी Open AI पूरी तरह से स्वतंत्र और एक Board of Directors के नियंत्रण में रहती है। जिसमें ऐलन मस्क, सैम आल्टमैन आदि बड़े-बड़े लोग शामिल हैं।

अपनी दूसरी कंपनियों के साथ potential conflicts of interest की चिंता को बताते हुए साल 2023 में ऐलन मस्क ने Open AI के Board of Directors से इस्तीफा दे दिया, लेकिन लेकिन ऐलन मस्क अभी भी इस कंपनी के Shareholder हैं।

Open AI अभी तक AI के क्षेत्र में एक Leading रिसर्च कंपनी है। यह कंपनी अपने Large Language Models जैसे ChatGPT, DALL-E-2 और GPT-3 के काम के लिए सबसे ज्यादा चर्चा में है। इस कंपनी का Vision सारी इंसानियत को AI का लाभ देना है।

Chat GPT कैसे काम करता है? (Chat GPT Kaise Kaam Karta Hai)

ChatGPT कैसे काम करता है? को समझने से पहले आपको AI और Chat Bot के बारे में अच्छे से समझना होगा।

AI जिसका फुल फॉर्म Artificial Intelligence होता है। यह एक ऐसी टेक्नोलॉजी होती है, जो किसी भी मशीन को इंसानों की तरह सोचने, समझने और कार्य करनी क्षमता प्रदान करती है।

Chat Bot एक ऐसी मशीन है। जिसमें AI का इस्तेमाल किया जाता है और जो बिना किसी मानवीय दखलांदाजी के बिना अपनी समझ से इंसान से बात कर सकता है, उसे सीखा सकता है, उसकी Problems को आसानी से Solve कर सकता है। चलिए अब समझते हैं कि ChatGPT कैसे काम करता है?

Chat GPT एक AI Tool है। जिसके कारण यह इंसान के Behaviour और Interaction को अच्छी तरह से समझ सकता है।

इसे साधारण भाषा में समझें तो, जब किसी इंसान से किसी काम के लिए कहा जाता है, तो वह पहले उसे सुनता है, फिर उसके बारे में सोचता है उसके बाद उस पर कुछ प्रतिक्रिया देता हैं। ठीक इसी तरह से ChatGPT भी काम करता है।

अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि इंसान के पास सोचने के लिए दीमांग होता है, लेकिन मशीन तो कमांड पर चलती हैं क्योंकि उनके पास दिमांग नहीं होता है, तो फिर भी इंसान की तरह कैसे सोच सकती हैं।

आपके सवाल का जवाब है AI. Artificial Intelligence ही एक मशीन को इंसान की तरह सोचने वाला बनाती है। इसलिए हमने आपको AI के बारे में पहले बताया था।

अब जब आप ChatGPT Bot से कोई भी सवाल पूंछते हैं, तो ChatGPT Bot अपने AI यानी इंसानी दीमांग की मदद से अपने System में आपके द्वारा पूछे गये सवाल के हिसाब से अपने जवाब को Curate करता है। इसके बाद चुनी हुई भाषा के अनुसार आपको जवाब देता है।

उदाहरण के तौर पर यदि आपने ChatGPT से Bhagat Singh के बारे में जानना चाहते हैं, तो यह आपको इनके जीवन के बारे में सारी जानकारी आपको दे देगा।

यदि आप ChatGPT से कहते हैं कि हमें Bhagat Singh के जीवन पर Video बनाना है, तो यह आपको Opening Statement, Body, Conclusion सबके साथ एक Complete Video Script लिखकर दे देगा। जिसकी मदद से आप बड़ी आसानी से Video बना सकते हैं।

यदि आप Bhagat Singh के ऊपर ब्लॉग लिखना चाहते हैं, तो ChatGPT आपके Instructions के अनुसार आपको सारा काम करके दे देगा। जिसकी मदद से आप बड़ी आसानी से अपना ब्लॉग लिख सकते हैं।

अब यहाँ एक सवाल आता है कि आखिर ChatGPT कैसे मशीन या AI Tool में इतना Data कहाँ से आता है।

तो मैं आपको बता दूँ कि AI अपना बेसिक डेटा इंसानों से ही Collect करती हैं। शुरूआत में जब किसी Program को बनाया जाता है, तो उसमें बेसिक डाटा डाला जाता है और उसके बाद AI युजर्स Feedback की मदद से खुद को Improve करते-करते और बेहतर होता जाता है।

उम्मीद है अब आप ChatGPT कैसे काम करता है? अच्छे से समझ गये होंगे।

Chat GPT का इस्तेमाल कैसे करें?

आप मेरे द्वारा बताई गई निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करके बड़ी आसानी से Chat GPT का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Chat GPT का इस्तेमाल कैसे करें
Chat GPT का इस्तेमाल कैसे करें

Step#1 – सबसे पहले आपको अपने Browser में Chat.openai.com लिखकर सर्च करना है और उसकी वेबसाइट को Open कर लेना है।

Step#2 – इसके बाद आपके सामने Log in और Sign Up के 2 ऑप्शन आयेंगे। जिसमें आपको अपना एकाउंट बनाने के लिए Sign Up पर क्लिक करना है।

Chat GPT का इस्तेमाल कैसे करें

Step#3 – अब आप अपनी Gmail ID, Google Account आदि की मदद से अपना Account बना सकते हैं।

Step#4 – इसके बाद आपको अपनी प्रोफाइल को Complete करना होगा। जिसमें आपको First Name, Last Name और मोबाइल नंबर Enter करके Continue पर क्लिक करें।

Step#5 – अब आपके मोबाइल पर एक OTP आयेगा। Account को Verify करने के लिए OTP को Enter करें।

बधाई हो! इतना करते ही Chat GPT पर आपका Account सफलतापूर्वक बन जाता है। इसके बाद आप सर्च वाले Box में अपने सवालों को Enter करके उनके उत्तर हासिल कर सकते हैं।

लेख को यहाँ तक पढ़ने के बाद आप Chat GPT Kya Hai के बारे में अच्छे से समझ गये होंगे, तो चलिए अब Chat GPT के उपयोग के बारे में जानने की कोशिश करते हैं।

Chat GPT के उपयोग (ChatGPT Use in Hindi)

Chat GPT अभी भी अपने Prototype Stage में है, इसलिए अभी तक पूरी तरह से यह नहीं कहा जा सकता है कि यह क्या-क्या काम कर सकता है। फिलहाल ChatGPT Plus भी लांच हो चुका है जो कि इसका Advanced वर्जन है और कई मायनों में इससे बहुत बेहतर है।

इस हम किसी और दिन बात करेंगे अभी हम Chat GPT के उपयोग की बात कर रहे हैं, तो चलिए जानते हैं इनके बारे में।

#1 – Research

आप ChatGPT की मदद से अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिखने, YouTube Video बनाने के लिए आदि बहुत से कामों के लिए Research कर सकते हैं। अभी के समय में बहुत सारे ब्लॉगर्स और YouTubers इसका इस्तेमाल रिसर्च करने के लिए कर भी रहे हैं। कभी लोग इसका इस्तेमाल सर्च इंजन की तरह भी करते हैं क्योंकि इसमें अपने सवाल का उत्तर हाँसिल करने के लिए दूसरी-दूसरी वेबसाइट पर नही जाना पड़ता है।

#2 – Medical Diagnoses

ChatGPT के इस इस्तेमाल पर बहुत ज्यादा वबाल हुआ था क्योंकि Chat GPT मरीज के Symptoms को देखकर Diagnose करके Advisory Medication लेने के लिए बता सकता है।  Medical Data Availability और Patterns के हिसाब से यह AI Disease को Diagnose कर सकता है और Preferable Treatment बता सकता है। कुछ लोग इसे डॉक्टर्स के फायदेमंद तथा कुछ लोग इस बहुत ज्यादा Risky भी मान रहे हैं।

#3 – Translate

यह बात मैं पहले ही आपको बता चुका हूँ कि आप Chat GPT के द्वारा Generated किये गये उत्तर को अलग-अलग भाषा में Translate कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपने Content को किसी भाषा में Translate कर सकते हैं।

#4 – Generate Caption

आप ChatGPT की मदद से अपने Video, Reels आदि के लिए Caption Generate कर सकते हैं। इसके अलावा आप Long Text को Summary कर सकते हैं। चैटजीपीटी का फीचर डिजिटल मार्केटर के लिए बहुत Useful है।

#5 – Customer Support

एक Chatbot होने के कारण यह आपके उपयोगकर्ताओं की क्वरी को बड़ी आसानी से Handle कर सकता है वो भी बिना आपके Intervention के।

ChatGPT 24×7 उपलब्ध रहकर आपके Customers को उन्ही की भाषा में जवाब में उनके सवालों के जवाब दे सकता है।

#6 – Coding

आप ChatGPT का इस्तेमाल कोड़िंग के लिए भी कर सकते हैं क्योंकि यह बड़ी आसानी Programming भाषा के कोड़ जनरेट कर सकता है। यह तो आपको पता ही होगा कि वेबसाइट को Create करने में 1 से 2 महीने का समय लग जाता है क्योंकि इसमें HTML और CSS Code का इस्तेमाल होता है, लेकिन यह काम अब आप ChatGPT की मदद से एक ही दिन में खत्म कर सकते हैं।

इनके अलावा भी आप ChatGPT का उपयोग Personalized Marketing, Personal Assistant, Image Captioning, Sentimental Analysis आदि जैसे कामों में कर सकते हैं।

Chat GPT के फायदे और नुकसान क्या हैं?

जब किसी नई चीज का Innovation होता है, तो उसके कुछ फायदे और नुकसान भी होते हैं। उसी तरह Chat GPT के कुछ फायदे और नुकसान है। जिनके बारे में हम आपको नीचे विस्तार से बतायेंगे, तो चलिए जानते हैं इनके बारे में।

Chat GPT के फायदे क्या हैं?

Chat GPT के बहुत सारे फायदे होते हैं। जिनके बारे में हम आपको नीचे विस्तार से बतायेंगे।

  • Chat GPT की मदद से आप बड़ी आसानी से अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिखने के लिए रिसर्च कर सकते हैं।
  • Chat GPT से आप आसानी से अपने ऑफिस के लिए Presentation तैयार कर सकते हैं।
  • आप इससे Math’s के बड़े-बड़े सवाल आसानी से Solve कर सकते हैं।
  • आप अपने ब्लॉग को डिजाइन करने के लिए Chat GPT से HTML और CSS Code जेननेट कर सकते हैं।
  • आप Chat GPT का इस्तेमाल 40 अलग-अलग भाषाओं में कर सकते हैं।
  • यदि आपका Chat GPT के उत्तर से संतुष्ट नहीं होते हैं, तो ये आपके लिए दूसरा उत्तर जेनरेट करता है।
  • Chat GPT की मदद से आप कई Employees का बड़ी आसानी से अकेले कर सकते हैं।

Chat GPT के नुकसान क्या हैं?

जिस चीजे में ज्यादा फायदे होते हैं, तो उसमें थोड़े बहुत नुकसान भी होते हैं। ठीक उसी Chat GPT के कुछ नुकसान भी हैं। जिनके बारे में हमने आपको नीचे बताया है।

  • ChatGPT पर आपको 2021 से पहले की जानकारी मिलती है। जब आप इससे किसी Recent Topic पर सवाल करेंगे, तो यह आपको उत्तर देने में असमर्थ होगा।
  • कई ऐसे Topic जैसे Emotional Intelligence, Philosophy, Core Science हैं जिनके बारे में ChatCPT को जानकारी नहीं है।
  • ChatGPT पर आपको Common Sense और असल दुनिया से जुड़े सवालों पर सही-सही जानकारी नहीं मिलती है।
  • मेरी राय में आने वाले समय में ChatGPT कई नौकरियों को खा सकता है।

Chat GPT से पैसे कैसे कमायें?

जब से Chat GPT लांच हुआ है तब से लेकर अब तक बहुत सारे YouTubers और Bloggers ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए Chat GPT के बारे में बता रहे हैं और कहते हैं कि आप इसकी मदद से लाखों रुपये महीने के कमा सकते हैं। यदि आपने भी ये Video देखे हैं, तो आपके मन यह सवाल जरूर आया होगा कि क्या सच में Chat GPT से पैसे कमा जा सकते हैं और अगर कमाये जा सकते हैं, तो फिर कैसे?

यदि आप अपने दिमांग का सही से इस्तेमाल करेंगे, तो आपको बहुत सारे ऐसे तरीके मिल जायेंगे। जिनका इस्तेमाल करके आप Chat GPT से लाखों रुपये महीने के कमा सकते हैं। हम आपको इस लेख कुछ तरीके बतायेंगे जिनकी मदद से आप Chat GPT से पैसे कमा सकते हैं।

  • #1 – Content Writing करके Chat GPT से पैसे कमायें
  • #2 – Blog बनाकर Chat GPT से पैसे कमायें
  • #3 – Freelancing करके Chat GPT से पैसे कमायें
  • #4 – Email Marketing करके Chat GPT से पैसे कमायें
  • #5 – Coding सीखकर Chat GPT से पैसे कमायें

इसके अलावा भी बहुत सारे तरीके हैं जिनकी मदद से आप ChatGPT से लाखों रुपये महीने के कमा सकते हैं। इसके लिए आप Chat GPT से पैसे कैसे कमायें? लेख को पढ़ सकते हैं।

FAQ – Chat GPT Kya Hai

ChatGPT से संबंधित अक्सर पूंछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण Q&A निम्नलिखित हैं।

Q1 – क्या ChatGPT इंसानों की नौकरी के लिए खतरा है?

ChatGPT इंसानों की नौकरी को प्रभावित कर सकता है, लेकिन उन्हे पूरी तरह से खत्म नहीं करता है।

Q2 – क्या ChatGPT गूगल के Gemini AI को पीछे छोड़ सकता है?

मुझे तो ऐसा नहीं लगता है क्योंकि गूगल ने बहुत ही पॉवरफुल AI Model Gemini को लांच किया है, जो ChatGPT से बहुत ज्यादा आगे है।

Q3 – क्या Chat GPT ब्लॉगिंग को खत्म कर देगा?

Chat GPT ब्लॉगिंग को कभी भी खत्म नहीं कर सकता है क्योंकि Chat GPT हम वो बता है, तो उसके प्रोग्राम में डाला गया है। जिसके कारण Chat GPT हमें Recent Topic पर जानकारी नहीं दे पाता है और ब्लॉगिंग हमें हर प्रकार की जानकरी देती है।

Q4 – Chat GPT को कब लांच किया गया था?

Chat GPT को 30 नवंबर 2022 को लांच किया गया था।

Q5 – Chat GPT को किस कंपनी ने बनाया है?

Chat GPT को Open AI कंपनी ने बनाया है।

Q6 – Chat GPT को Download करें ?

Chat GPT कोई सॉफ्टवेयर नहीं है। इसलिए इसे Download नही किया जा सकता है। इसका इस्तेमाल आप अपने Browser में कर सकते हैं।

Q7 – Chat GPT किस देश का है?

Chat GPT को Open AI कंपनी ने बनाया है। जो San Francisco California (USA) में स्थित है।

ये महत्वपूर्ण लेख भी पढ़ें:

अंतिम शब्द – Chat GPT Kya Hai in Hindi

आज के इस लेख Chat GPT Kya Hai? में हमने आपको ChatGPT के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की है। ताकि आप इसके बारे में  समझकर इसका सही जगह पर इस्तेमाल करके इससे पैसे कमा सकें। यदि इस लेख से संबंधित आपके मन में कोई सवाल है, तो आप मुझसे कमेंट करके पूंछ सकते हैं। हम हर संभव आपकी मदद करेंगे।

मुझे आशा है कि आज का लेख Chat GPT क्या है? आपको बेहद पसंद आया होगा। अगर ऐसा है, तो आप इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

Share To:

मेरा नाम आशीष कुमार है। मैं जिला कन्नौज उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूँ। मैं एक फुल टाइम Blogger हूँ। आपको मेरे Blog पर Tech, Blogging, Online Earning से संबंधित आर्टिकल मिलेंगे। मेरे Blog पर आने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!!!


Leave a Comment